Wednesday, November 19, 2025
HomeBiharRahul Gandhi : 'वोट के लिए डांस भी कर सकते हैं मोदी',...

Rahul Gandhi : ‘वोट के लिए डांस भी कर सकते हैं मोदी’, मुफ्फरपुर में राहुल गांधी बोले-‘उनका छठ पूजा से लेना-देना नहीं, बस आपका वोट चाहिए’

Rahul Gandhi Muzaffarpur Rally: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सियासी पारा तेजी से चढ़ रहा है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा- 'मोदी जी को न तो छठ पूजा से मतलब है, न बिहार की परंपराओं से, उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए.'

Rahul Gandhi in Muzaffarpur: बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है. इसके के साथ ही बयानबाजी भी तेज हो गई है. सभी राजनैतिक पार्टियां ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नीतीश सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा-‘मैं देश के हर जिले में गया हूं. जहां भी मैं जाता हूं वहां बिहार के युवा मुझे मिलते हैं. मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं आपने दिल्ली बनाई, बेंगलुरु की सड़कें बनाई, गुजरात में आपने काम किया खून पसीना दिया. मुंबई को आपने मदद दी. दुबई आपकी मेहनत से बना है.

राहुल गांधी ने नीतीश सरकार के 20 साल के कार्यकाल पर कई सवाल उठाते हुए कहा-‘आप अलग-अलग प्रदेशों की मदद कर सकते हो, शहरों को बना सकते हो तो फिर बिहार में आप ये काम क्यों नहीं कर पा रहे हैं? यहां पर 20 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं. अपने आप को अति पिछड़ा कहते हैं, बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए इन्होंने पिछले 20 साल में क्या किया? क्या आप ऐसा प्रदेश चाहते हैं जहां आपको कुछ ना मिले?

वोट के लिए नाच भी सकते हैं मोदी: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- पीएम मोदी छठ की पूजा कर सकें, इसके लिए दिल्ली में यमुना के बगल में साफ पानी का तालाब बनाया गया. यमुना में गंदा पानी था, कोई पी ले और नहा ले तो बीमार हो जाएगा. मोदी जी को ड्रामा करना था तो उसमें साफ पानी पाइप से लाया गया. टीवी पर वो पाइप दिख गया, मोदी जी के लिए साफ पानी आएगा और बाकी हिंदुस्तान गंदे पानी में नहाएगा. पाइप दिखते ही मोदी जी नहीं आए.

राहुल गांधी ने आगे कहा-‘उनका छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें बस आपका वोट चाहिए. अगर आप नरेंद्र मोदी को नाचने के लिए कहेंगे, तो वो नाचेंगे.वे आपके वोट चुराने में लगे हैं। क्योंकि वे इस चुनावी बीमारी को खत्म करना चाहते हैं। मैं आपको बता रहा हूं, उन्होंने महाराष्ट्र में चुनाव चुराया, उन्होंने हरियाणा में चुनाव चुराया, और वे बिहार में भी पूरी कोशिश करेंगे.”

मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार होना चाहिए: राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मुझे बताइए आपके फोन के पीछे क्या लिखा है. मेड इन चाइना. नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी और GST लागू करके सभी छोटे व्यवसायों को नष्ट कर दिया है. जहां भी देखो, मेड इन चाइना है. हम कहते हैं कि यह मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार होना चाहिए. मोबाइल, शर्ट, पैंट, ये सब बिहार में बनने चाहिए और बिहार के युवाओं को उन कारखानों में रोजगार मिलना चाहिए. हमें ऐसा बिहार चाहिए.”

राहुल गांधी ने बीजेपी RSS पर साधा निशाना

बीजेपी और RSS पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा- ‘आज तक आपको जो कुछ भी मिला है, चाहे वह वोट हो, शिक्षा हो या स्वास्थ्य, वह संविधान की वजह से है. नरेंद्र मोदी और RSS इस पर हमला कर रहे हैं. जब वे वोट चुराते हैं, तो वे इस पर हमला करते हैं. वे अंबेडकर के संविधान पर हमला करते हैं. जब वे भारत के किसी भी संस्थान को खोखला करते हैं, जब वे RSS के किसी व्यक्ति को कुलपति का पद देते हैं, तो वे संविधान पर हमला करते हैं, और मैं आपको बता रहा हूं कि हम संविधान की रक्षा करेंगे, और कोई भी इसे नष्ट नहीं कर सकता।”

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राफेल फाइटर जेट से उड़ान भर रचा इतिहास, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान साबित की थी ताकत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular