Nagaur Road Accident: नागौर के लाडनूं में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. निंबी जोधा रोड स्थित गोरेड़ी गांव के पास ट्रक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार 2 बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां और एक बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मां-बेटी को हायर सेंटर रेफर कर दिया.
मजदूरी कर गुजारा करता है परिवार
बताया जा रहा है कि परिवार मूल रूप से मंडा बासनी का रहने वाला है और वर्तमान में लाडनूं में सैनिक स्कूल के पास रहता है. जो मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा करता है. इस दर्दनाक हादसे में दो बेटियों लाडा और अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां और एक अन्य बहन गंभीर रूप से घायल है.
फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू
हादसे की सूचना मिलने पर डिप्टी जितेंद्र सिंह, सीआई शंभुदयाल मीणा, ASI पर्वत सिंह समेत पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने हादसे में मृत दोनों बच्चियों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश भी शुरू कर दी है.




