Tuesday, January 27, 2026
HomePush NotificationNagaur के लाडनूं में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर,...

Nagaur के लाडनूं में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में 2 बहनों की मौत, मां-बहन गंभीर रूप से घायल

Nagaur Road Accident: नागौर के लाडनूं में निंबी जोधा रोड पर ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मां और एक अन्य बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Nagaur Road Accident: नागौर के लाडनूं में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. निंबी जोधा रोड स्थित गोरेड़ी गांव के पास ट्रक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में स्कूटी सवार 2 बहनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां और एक बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मां-बेटी को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

मजदूरी कर गुजारा करता है परिवार

बताया जा रहा है कि परिवार मूल रूप से मंडा बासनी का रहने वाला है और वर्तमान में लाडनूं में सैनिक स्कूल के पास रहता है. जो मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा करता है. इस दर्दनाक हादसे में दो बेटियों लाडा और अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां और एक अन्य बहन गंभीर रूप से घायल है.

फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू

हादसे की सूचना मिलने पर डिप्टी जितेंद्र सिंह, सीआई शंभुदयाल मीणा, ASI पर्वत सिंह समेत पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने हादसे में मृत दोनों बच्चियों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश भी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: US Anti-Drug Operations: अमेरिकी सेना की मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, नौकाओं पर हमलों में 126 लोगों की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular