चंडीगढ़,इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है,हरियाणा की झज्जर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 2 शूटर्स को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है.जिला पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान में गोवा से पकड़ा है.पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के नाम सौरभ और आशीष है. दोनों ही दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले हैं,ये दोनों ही शूटर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े हुए हैं.
यहां आपको बता दें कि इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष राठी की 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.नफे सिंह SUV में सवार थे और उनकी गाड़ी क्रॉसिंग पर रुक गई थी,क्यों कि वहां से कुछ देर में एक ट्रेन गुजरने वाली थी.ठीक उसी दौरान उनका पीछा कर रही एक कार भी उनके पास आकर खड़ी हो गई.जानकारी के अनुसार कार से 5 बदमाश उतरे और नफे सिंह की फॉर्च्यूनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.इसमें नफे सिंह और उनके एक साथी की मौत हो गई. इसके अलावा 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं.झज्जर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित जैन ने शनिवार को कहा था कि मामले में शामिल सभी 4 शूटर की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं.