Monday, April 14, 2025
HomePush NotificationEarthquake in Myanmar: एक बार फिर भूकंप के झटकों से दहला म्यांमार,...

Earthquake in Myanmar: एक बार फिर भूकंप के झटकों से दहला म्यांमार, रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई तीव्रता, पिछले महीने ही हुई थी भारी तबाही

Earthquake: म्यांमार के मीकटिला शहर के पास रविवार सुबह 5.5 तीव्रता का भूकंप आया, जो पिछले महीने 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद आया है। यह भूकंप मांडले और नेपीता के बीच महसूस किया गया। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या हताहत की सूचना नहीं है।

Myanmar Earthquake: म्यांमार एक बार फिर भूकंप के झटकों से दहल गया है. अमेरिकी भूगर्म सर्वेक्षण के अनुसार मध्य म्यांमार के छोटे से शहर मीकटिला के निकट रविवार सुबह 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. यह भूकंप ऐसे समय में आया है जब म्यांमार 28 मार्च को देश के मध्य क्षेत्र में आए 7.7 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद राहत कार्य में जुटा है.

मांडले और नेपीता के बीच था भूकंप का केंद्र

नया भूकंप का केन्द्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले और राजधानी नेपीता के बीच था, जहां पिछले माह आए भूकंप में भारी क्षति हुई थी और लोग हताहत हुए थे. नये भूकंप से किसी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. यह 28 मार्च के भूकंप के बाद आए सैकड़ों झटकों में से सबसे शक्तिशाली था. म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन तुन के अनुसार, शुक्रवार तक भूकंप में मरने वालों की संख्या 3,649 थी और 5,018 लोग घायल हुए थे।

भूकंप से घरों की छते हुई क्षतिग्रस्त

म्यांमार के मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को भूकंप मांडले से 97 किलोमीटर दक्षिण में वुंडविन टाउनशिप के क्षेत्र में 20 किलोमीटर की गहराई पर आया. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने इसकी गहराई 7.7 किलोमीटर आंकी है. वुंडविन के 2 निवासियों ने फोन पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि भूकंप इतना शक्तिशाली था कि लोग इमारतों से बाहर निकल आए और कुछ घरों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं.

इस खबर को भी पढ़ें: Jaipur Accident News: जयपुर के जमवारामगढ़ में भीषण हादसा, खाटूश्यामजी दर्जन करने जा रहे परिवार की कार ट्रोले से टकराई, 5 लोगों की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments