Myanmar Earthquake Death Toll Rise: म्यांमार में करीब एक सप्ताह पहले आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 3,085 हो गई. देश की सैन्य सरकार ने बताया कि इस विनाशकारी भूकंप में 4,715 लोग घायल हुए हैं और 341 लोग लापता हैं.
मृतकों के आंकड़े में और हो सकता है इजाफा
पिछले शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के पास था. इससे कई इलाकों में हजारों इमारतें ढह गईं, सड़कें टूट गईं और पुल नष्ट हो गए. स्थानीय मीडिया में हताहतों की जो संख्या बताई गई है वह आधिकारिक आंकड़ों से कहीं अधिक है. और दूरसंचार सेवाएं व्यापक रूप से बंद हैं तथा कई स्थानों तक पहुंचना कठिन है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि जैसे-जैसे अधिक विवरण सामने आएगा, मृतक संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है.
32 अस्पताल और 18 स्वास्थ्य केंद्र आंशिक रूप क्षतिग्रस्त
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि उसके प्रारंभिक आकलन के अनुसार, 4 अस्पताल और एक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह नष्ट हो गया है जबकि 32 अस्पताल और 18 स्वास्थ्य केंद्र आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. भारत का एक ‘मोबाइल अस्पताल’ और ‘रूस-बेलारूस’ का संयुक्त अस्पताल भी अब मांडले में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रहे हैं.
इस खबर को भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Trailer Out: अक्षय कुमार की ‘केसरी चेप्टर-2’ का ट्रेलर रिलीज, जलियांवाला बाग कांड का खौफनाक मंजर देख कांप उठेगी रूह