Friday, July 18, 2025
Homeताजा खबरMyanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 3...

Myanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 3 हजार के पार, 4 हजार से ज्यादा लोग घायल, 341 लापता

Myanmar Earthquake: म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,085 हो गई है, जबकि 4,715 लोग घायल हैं और 341 अब भी लापता हैं।

Myanmar Earthquake Death Toll Rise: म्यांमार में करीब एक सप्ताह पहले आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 3,085 हो गई. देश की सैन्य सरकार ने बताया कि इस विनाशकारी भूकंप में 4,715 लोग घायल हुए हैं और 341 लोग लापता हैं.

मृतकों के आंकड़े में और हो सकता है इजाफा

पिछले शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के पास था. इससे कई इलाकों में हजारों इमारतें ढह गईं, सड़कें टूट गईं और पुल नष्ट हो गए. स्थानीय मीडिया में हताहतों की जो संख्या बताई गई है वह आधिकारिक आंकड़ों से कहीं अधिक है. और दूरसंचार सेवाएं व्यापक रूप से बंद हैं तथा कई स्थानों तक पहुंचना कठिन है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि जैसे-जैसे अधिक विवरण सामने आएगा, मृतक संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है.

32 अस्पताल और 18 स्वास्थ्य केंद्र आंशिक रूप क्षतिग्रस्त

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि उसके प्रारंभिक आकलन के अनुसार, 4 अस्पताल और एक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह नष्ट हो गया है जबकि 32 अस्पताल और 18 स्वास्थ्य केंद्र आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. भारत का एक ‘मोबाइल अस्पताल’ और ‘रूस-बेलारूस’ का संयुक्त अस्पताल भी अब मांडले में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रहे हैं.

इस खबर को भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Trailer Out: अक्षय कुमार की ‘केसरी चेप्टर-2’ का ट्रेलर रिलीज, जलियांवाला बाग कांड का खौफनाक मंजर देख कांप उठेगी रूह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular