Saturday, January 24, 2026
HomePush NotificationNational Voters Day 2026 : मेरा युवा भारत द्वारा 25 को प्रदेशभर...

National Voters Day 2026 : मेरा युवा भारत द्वारा 25 को प्रदेशभर में मतदाता कार्यक्रम, जिला मुख्यालयों से निकाली जाएंगी जागरुकता रैलियां

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर मेरा युवा भारत (MY Bharat) द्वारा 25 जनवरी को देशभर में पदयात्रा और ‘संडेज ऑन साइकिल’ का आयोजन किया जाएगा। ‘MY Bharat MY Vote’ संदेश के साथ युवाओं, खासकर प्रथम बार मतदाताओं, को मतदान के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य है। जयपुर में कार्यक्रम सुबह सुबोध कॉलेज से शुरू होगा।

National Voters Day 2026 : जयपुर। भारत सरकार के केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के मेरा युवा भारत (MY Bharat) द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देशभर के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की राजधानियों और जिला मुख्यालयों पर ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा / संडेज ऑन साइकिल 2026 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ‘MY Bharat MY Vote’ के संदेश के साथ युवाओं की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है। यह जानकारी माय भारत राजस्थान के राज्य निदेशक कृष्ण लाल पारचा ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

सुबोध कॉलेज से निकलेगी मतदाता जागरूकता रैली

पारचा ने बताया कि जयपुर में यह कार्यक्रम सुबह 7:30 बजे सुबोध कॉलेज में आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद कॉलेज परिसर से जागरुकता रैली निकलेगी। यह कार्यक्रम एक राष्ट्रव्यापी युवा सहभागिता पहल है, जिसका उद्देश्य सूचित, नैतिक व सहभागी निर्वाचन भागीदारी को बढ़ावा देना है, विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है। मतदाता जागरुकता को शारीरिक स्वास्थ्य और सामुदायिक सहभागिता से जोड़ते हुए, इस पहल के माध्यम से राष्ट्रीय मतदाता दिवस को युवाओं के नेतृत्व में एक जन-आंदोलन के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया गया है।

पारचा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्यों में युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरुक करना, मतदाता पंजीकरण, मतदाता विवरण में सुधार के लिए प्रोत्साहित करना और जमीनी स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना शामिल हैं। पदयात्रा / संडेज ऑन साइकिल के माध्यम से सामूहिक नागरिक सहभागिता द्वारा मतदाता जागरुकता संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

पारचा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मेरा युवा भारत के स्वयंसेवकों और प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी रहेगी। प्रमुख गतिविधियों में पदयात्रा अथवा साइ‌किल रैली, प्रथम बार मतदाताओं का सम्मान, मतदाता जागरुकता संवाद, शपथ ग्रहण समारोह तथा जनसंपर्क गतिविधियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस पहल के माध्यम से युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों व जिम्मेदार नागरिकता के दूत के रूप में आगे आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

पारचा ने कहा कि मेरा युवा भारत सभी युवा नागरिकों से आह्वान करता है कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा/संडेज ऑन साइ‌किल – 2026 में सक्रिय रूप से भाग लें और भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने में अपना सार्थक योगदान दें। इस अवसर पर माय भारत जयपुर की उपनिदेशक रितु रानी, एपीएस सुरेन्द्र शर्मा, एपीए त्रिलोक सिंह चौधरी, एएसओ गुलशन शक्ति पवार और एपीए ईश्वर उपस्थित रहे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular