Sunday, November 9, 2025
HomeBiharTej Pratap Yadav: 'मेरी जान को खतरा, दुश्मन मुझे मरवा सकते हैं,...

Tej Pratap Yadav: ‘मेरी जान को खतरा, दुश्मन मुझे मरवा सकते हैं, Y प्लस सिक्योरिटी मिलने पर तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार ने Y-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जान का खतरा है और उनके दुश्मन उन्हें मरवा सकते हैं।

Tej Pratap Yadav Y Plus Security: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव की हाल ही में सुरक्षा बढ़ाई गई है. केंद्र सरकार ने उन्हें वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है. इस पर तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.

तेज प्रताप ने दावा किया कि उन्हें जान का खतरा है और उनके दुश्मन उन्हें ‘मरवा’ भी सकते हैं. राजद से निष्कासन के बाद हाल ही में अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने वाले तेज प्रताप इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से उम्मीदवार हैं.

मेरे दुश्मन मुझे मरवा भी सकते हैं: तेज प्रताप यादव

पत्रकारों से बातचीत में यादव ने कहा, ‘मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुझे खतरा है. मेरे दुश्मन मुझे मरवा भी सकते हैं. अब तो हर कोई दुश्मन जैसा लगता है.’ हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनके दुश्मन कौन हैं. तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘मेरी शुभकामनाएं हमेशा उनके साथ हैं. वे आगे बढ़ते रहें.’

RJD से 6 साल के लिए किया निष्कासित

तेज प्रताप को 25 मई को RJD से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था. इससे एक दिन पहले उन्होंने कथित तौर पर सोशल मीडिया में यह स्वीकार किया था कि वे एक महिला के साथ संबंध में हैं. बाद में उन्होंने वह पोस्ट हटा दिया और दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. लालू प्रसाद ने भी तेज प्रताप को उनके गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई थी.

पार्टी से निष्कासन के कुछ दिनों बाद तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि उनके और उनके छोटे भाई तेजस्वी के बीच दरार पैदा करने की साज़िश रची जा रही है. उन्होंने ‘एक्स’ पर किए गए कुछ पोस्ट में ‘जयचंद’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए अपने विरोधियों को गद्दार करार दिया था.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में हो सकता एक और बड़ा बदलाव, भारत की अंडर-19 टीम के पूर्व कोच को मिल सकती ये अहम जिम्मेदारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular