Wednesday, November 13, 2024
HomeNational Newsमहाराष्ट्र में एमवीए का सफाया उसी तरह होगा जैसे हरियाणा में कांग्रेस...

महाराष्ट्र में एमवीए का सफाया उसी तरह होगा जैसे हरियाणा में कांग्रेस का हुआ : अमित शाह

सांगली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) का सफाया ठीक उसी तरह हो जाएगा जैसे हरियाणा में कांग्रेस की हार हुई थी। शाह ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे चाहते हैं कि उनका बेटा (आदित्य ठाकरे) महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने, वहीं शरद पवार भी अपनी बेटी (सुप्रिया सुले) के लिए यही चाहते हैं। उधर कांग्रेस में कई नेताओं की नजरें इस पद पर हैं। शाह 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले शिराला और इस्लामपुर निर्वाचन क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

शाह ने कहा, ‘‘ अगर गलती से महाराष्ट्र में एमवीए सत्ता में आ जाती है तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, (शरद) पवार साहेब अपनी बेटी के लिए यह पद चाहते हैं और कांग्रेस में एक दर्जन नेताओं ने मुख्यमंत्री बनने के लिए पहले ही कपड़े सिला लिए हैं।’’ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग अपने बेटों को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं उन्हें शिराला के लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस क्षेत्र का विकास केवल मोदी जी के नेतृत्व में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार की महायुति द्वारा ही हो सकता है। हम आपको बताना चाहते हैं कि मोदी जो भी वादे करते हैं, उन्हें पूरा करते हैं।’’ उन्होंने कहा, लेकिन कांग्रेस नेता जो वादे करते हैं, वे कभी पूरे नहीं होते। शाह ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद कहते हैं कि उनकी पार्टी जो भी वादे करती है, वे काल्पनिक होते हैं।

महायुति के चुनाव जीतने का विश्वास जताते हुए शाह ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘एमवीए के लोगों ने यह सोचकर करोड़ों रुपये के पटाखे खरीदे थे कि वे हरियाणा में जीतेंगे लेकिन ज्यादातर जगहों पर उन्होंने अपने पटाखे भाजपा कार्यकर्ताओं को दे दिए। हरियाणा में कांग्रेस का सफाया हो गया। इसी तरह महाराष्ट्र में आघाड़ी का सफाया हो जाएगा क्योंकि भाजपा सरकार बनाएगी।’’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments