Tuesday, April 15, 2025
HomePush NotificationMurshidabad Violence: मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों में निषेधाज्ञा लागू, अब तक...

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों में निषेधाज्ञा लागू, अब तक 180 गिरफ्तार, सड़कें सुनसान, इंटरनेट बंद

Murshidabad Violence Update: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति अब शांतिपूर्ण है। BNSS की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। अब तक 180 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों, खासतौर पर सुती, शमशेरगंज, धुलियान और जंगीपुर में सोमवार को स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में रही. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. हिंसा प्रभावित इलाकों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. इसके चलते संबंधित क्षेत्रों में सड़कें सुनसान दिखीं और दुकानें बंद रहीं. प्रभावित इलाकों में इंटरनेट बंद है, जबकि सुरक्षाबल मुख्य सड़कों पर वाहनों की जांच कर रहे हैं.

हिंसा मामले में 180 लोगों को किया जा चुका गिरफ्तार

शुक्रवार दोपहर से सुती, धुलियान, शमशेरगंज और जंगीपुर इलाकों में भड़की हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, लेकिन जिले में किसी नई घटना की सूचना नहीं है. अधिकारी ने बताया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के बाद हुई हिंसा के सिलसिले में शनिवार दोपहर तक कुल 180 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

BSF जवानों का पुलिस और RAF के साथ फ्लैग मार्च

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इन अशांत क्षेत्रों और आसपास की स्थिति शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में है. मुर्शिदाबाद जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है. पुलिस तैनात है और किसी को भी शांति भंग नहीं करने दी जाएगी.”सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने राज्य सशस्त्र पुलिस और आरएएफ के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग और आसपास की गलियों में फ्लैग मार्च किया.

झड़पों में 18 पुलिसकर्मी घायल

अधिकारियों ने बताया कि झड़पों में कम से कम 18 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है. हिंसा के दौरान पुलिस वैन समेत कई वाहनों में आगजनी की गई, सुरक्षाबलों और दुकानों पर पथराव किया गया तथा पुलिस बूथ भी जला दिए गए. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित सैकड़ों लोगों ने भागीरथी नदी पार कर मालदा में शरण ली है. स्थानीय प्रशासन ने दंगा प्रभावित परिवारों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की है और उन्हें स्कूलों में आश्रय दिया है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments