Friday, August 22, 2025
HomePush Notificationअमेरिका में मुनीर की कूटनीतिक दस्तक! क्षेत्रीय शांति और वैश्विक स्थिरता पर...

अमेरिका में मुनीर की कूटनीतिक दस्तक! क्षेत्रीय शांति और वैश्विक स्थिरता पर पाकिस्तान का बड़ा दावा

पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अमेरिका में हुईं मुलाकातों के दौरान क्षेत्रीय शांति व स्थिरता और नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता जताई।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अमेरिका में हुईं मुलाकातों के दौरान क्षेत्रीय शांति व स्थिरता और नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता जताई। सेना ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि मुनीर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद वाशिंगटन डीसी में वरिष्ठ स्कॉलर, विश्लेषकों, नीति विशेषज्ञों और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक वार्ता की। बयान में कहा गया है कि प्रमुख अमेरिकी वैचारिक समूहों और सामरिक मामलों के संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत से प्रमुख क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर पाकिस्तान के सैद्धांतिक रुख को स्पष्ट करने और पाकिस्तान के सामरिक दृष्टिकोण की समझ को बढ़ाने का अवसर मिला।

मुनीर ने बुधवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की थी। यह मुलाकात 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव के कुछ सप्ताह बाद हुई है। बयान में कहा गया है कि अपने संबोधन में, सेना प्रमुख ने क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता और नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बढ़ावा देने में उसकी रचनात्मक भूमिका पर प्रकाश डाला।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular