Wednesday, August 20, 2025
HomePush NotificationMumbai Rains: मुंबई में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी, हार्बर लाइन...

Mumbai Rains: मुंबई में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी, हार्बर लाइन पर 15 घंटे बाद लोकल ट्रेन सेवाएं बहाल

Mumbai Rains: मुंबई में मंगलवार रात से जारी बारिश के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं 15 घंटे बाद फिर शुरू हुईं। वहीं मौसम विभाग ने आज भी शहर के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और बताया कि गुरुवार से बारिश की तीव्रता कम होगी।

Mumbai Rains: मुंबई में रात भर और बुधवार सुबह रुक-रुक कर बारिश हुई और इस बीच मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं 15 घंटे बाद बहाल कर दी गईं, जिससे जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट आया. मुंबई में मूसलाधार बारिश के बीच मंगलवार शाम एलिवेटेड ट्रैक पर बहुत अधिक भीड़ वाली 2 मोनोरेल ट्रेन फंस गई थीं, जिसके बाद 782 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया.

मुंबई में आज भी ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार को मुंबई के लिए भारी बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया और अनुमान जताया कि गुरुवार से महानगर में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई के पश्चिमी उपनगरों का प्रतिनिधित्व करने वाली सांताक्रूज वेधशाला ने बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की अवधि में 200 मिमी बारिश दर्ज की.

माथेरान हिल स्टेशन में 382.5 मिमी बारिश

मंगलवार को मुंबई के जिन पड़ोसी जिलों में भारी बारिश हुई, उनमें रायगढ़ के लोकप्रिय माथेरान हिल स्टेशन में सबसे ज्यादा 382.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘दक्षिण मुंबई स्थित कोलाबा वेधशाला में 107.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी उपनगर स्थित सांताक्रूज वेधशाला में 24 घंटे की अवधि के दौरान 209 मिमी बारिश दर्ज की गई.’

हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं बहाल

मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर पटरियों पर पानी कम होने के बाद लोकल ट्रेन सेवाएं बुधवार तड़के 3 बजे से बहाल हो गईं. मुंबई में भारी बारिश के बाद पटरियों के जलमग्न होने के कारण शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं ठप हो गई थीं. दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और ठाणे स्टेशनों के बीच मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर उपनगरीय सेवाएं 8 घंटे तक निलंबित रहने के बाद मंगलवार शाम को बहाल हो गई थीं.

एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्य रेलवे की सभी लाइनों पर अभी रेल परिचालन चालू हैं. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि आईएमडी ने मुंबई क्षेत्र में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है, इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे केवल आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और सावधानी बरतें.

मुंबई और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश

बुधवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई. एक दिन पहले भी शहर में भारी बारिश हुई थी और कई स्थानों पर सड़कों पर पानी भर गया था, जिससे एक बार फिर मुंबई के लिए मॉनसून की बारिश से निपटने में हर साल आने वाली चुनौती उजागर हुई.

कहां कितनी बारिश हुई दर्ज ?

महानगरपालिका के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे तक 22 घंटों की अवधि में महानगर में औसतन 100 मिमी से अधिक बारिश हुई. उन्होंने बताया कि मुंबई में औसतन 131.51 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 159.66 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 150.60 मिमी बारिश दर्ज की गई. महानगर के अन्य इलाकों में भी तेज बारिश हुई। मंगलवार और बुधवार सुबह के बीच विक्रोली में 229.5 मिमी, मुंबई हवाई अड्डे पर 208 मिमी, भायखला में 193.5 मिमी, जुहू में 150 मिमी और बांद्रा में 137.5 मिमी बारिश हुई.

पड़ोसी जिलों में रायगढ़ के माथेरान में सबसे अधिक 382.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद सातारा के महाबलेश्वर हिल स्टेशन में 278 मिमी, रायगढ़ के न्यू पनवेल में 217.5 मिमी, रायगढ़ के कर्जत में 211.5 मिमी, रायगढ़ के रतलुण में 235 मिमी और भायंदर में 235 मिमी बारिश हुई। ठाणे में 100.5 मिमी बारिश हुई. आईएमडी ने लोगों और स्थानीय अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि मुंबई और आसपास के जिलों में रुक-रुक कर भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है.

लोकल ट्रेन सेवाएं और बेस्ट बस सेवा सुचारू

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बुधवार सुबह एक बयान में कहा कि मध्य, पश्चिमी और हार्बर लाइनों पर लोकल ट्रेन सेवाएं और बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बस सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं. उसकी पूरी मशीनरी जमीनी स्तर पर मौजूद है और स्थिति पर नजर रखने तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे काम कर रही है. सभी विभाग अलर्ट पर हैं और जरूरत पड़ने पर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार हैं.’

BMC ने लोगों से की अपील

इसके साथ ही BMC ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की और उनसे आग्रह किया कि वे सत्यापित जानकारी या आपात स्थिति के दौरान सहायता के लिए नगर निगम के आपातकालीन नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नंबर 1916 पर संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: Pawan Singh: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के खिलाफ दर्ज होगा धोखाधड़ी का केस, अदालत ने दिए आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular