Saturday, November 23, 2024
Homeताजा खबरMumbai Rains : मुंबई में भारी बारिश के कारण हार्बर लाइन की...

Mumbai Rains : मुंबई में भारी बारिश के कारण हार्बर लाइन की ट्रेनें प्रभावित,मॉर्निंग शिफ्ट के स्कूल,कॉलेजों में करनी पड़ी छुट्टी,पुल बह जाने की भी खबर

मुंबई/ठाणे, महाराष्ट्र में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया.मुंबई में जहां मध्य रेलवे के मार्गों पर उपनगरीय रेल सेवाएं सोमवार सुबह से ही बाधित रहीं और शहर की सड़कों पर जलजमाव हो गया, वहीं ठाणे में अलग-अलग इलाकों में कई घरों में पानी घुस जाने के बाद 54 लोगों को सुरक्षित निकाला गया.अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बारिश की वजह से एक पुल के बह जाने की भी खबर है.

आज भी भारी बारिश की संभावना

मुंबई के कई इलाकों में रात भर में 300 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जबकि रविवार को ठाणे जिले में 65 मिलीमीटर बारिश हुई.बृहन्मुंबई महानगर पालिक (बीएमसी) ने सुबह जारी किए गए एक बयान में कहा कि सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना है.

स्कूलों,कॉलेजों में पहले सत्र में छुट्टी की घोषणा

BMC ने स्थिति के मद्देनजर मुंबई नगर निकाय सीमा में आने वाले सभी बीएमसी स्कूलों, सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों तथा कॉलेजों के लिए दिन के पहले सत्र के वास्ते छुट्टी की घोषणा की है.बयान में कहा गया है,”स्थिति की समीक्षा के बाद अगले सत्र के लिए निर्णय लिया जाएगा.”

भारी बारिश के कारण उपनगरीय सेवाएं प्रभावित

अधिकारियों ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण मुख्य और हार्बर कॉरिडोर पर रेल की पटरियों के पानी में डूब जाने से मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं.निकाय के आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि दोनों कॉरिडोर पर उपनगरीय सेवाएं सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर फिर से चालू हो गईं.

कुछ इलाकों में 300 MM से ज्यादा बारिश

BMC ने बताया कि मुंबई के कुछ इलाकों में रविवार आधी रात 1 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक 300 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई.इस अवधि में सबसे अधिक 315 मिलीमीटर बारिश गोवंडी क्षेत्र में और 314 मिमी बारिश पवई क्षेत्र में हुई.वहीं, ठाणे जिले के प्रशासन ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि रविवार को भारी बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में कम से कम 275 मकान क्षतिग्रस्त हो गए तथा लगभग 20 वाहन बह गए.

आसनगांव-माहुरी रोड पर एक पुल बहा

स्थानीय निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि ठाणे शहर में सोमवार को सुबह 6 बजकर 30 मिनट तक पिछले 24 घंटे की अवधि में 120.87 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.प्रेस रिलीज में कहा गया कि ठाणे जिले का शाहपुर तालुका बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां आसनगांव-माहुरी रोड पर एक पुल बह गया और गुजराती बाग क्षेत्र में बारंगी नदी में बाढ़ आ गई.इसमें कहा गया कि बाढ़ का पानी इलाके के 70 घरों में घुस गया जिससे कई घरेलू सामान नष्ट हो गए, जबकि 20 दोपहिया और चार पहिया वाहन बह गए.

शाहपुर के गोठेघर क्षेत्र के वाफा नर्सरी इलाके में पानी घुस गया, जहां 3 घरों के 38 लोगों को बचाया गया.अधिकारियों ने बताया कि वाशिंद इलाके में 125 घरों के जलमग्न होने के बाद 12 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

आटगांव में रेलवे पटरी के किनारे की मिट्टी बही

भारी बारिश के कारण आटगांव में रेलवे पटरी के किनारे की मिट्टी भी बह गई.अधिकारियों ने बताया कि शाहपुर में करीब 12 घर आंशिक रूप से ढह गए.उन्होंने बताया कि भिवंडी तालुका में 40 घरों में पानी घुस गया और गौटेपाडा में एक कच्चा मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया.उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और स्थानीय राजस्व अधिकारियों को तेजी से मौके का निरीक्षण करने और नुकसान की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments