Mumbai Fire News: मुंबई के उपनगरीय बांद्रा इलाके में इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम वाली एक इमारत में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई जिस पर काबू पाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को भी बुलाया गया. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है.
#WATCH | महाराष्ट्र: मुंबई के बांद्रा में एक शोरूम में आग लगी और अब यह पूरे मॉल में फैल गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां और NDRF मौजूद हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/SC3x0oUBfq
इमारत के पास स्थित भवन को कराया गया खाली
नगर निगम के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘मुंबई अग्निशमन विभाग के अनुरोध के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक दल को तैनात किया गया. यह दल सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन प्रभावित इमारत के निकट स्थित भवन को एहतियातन खाली करा लिया गया है.
इमारत के बेसमेंट में लगी थी आग
अधिकारियों ने बताया कि इस आग को स्तर 4 (भीषण) के रूप में वर्गीकृत किया गया है. यह आग बांद्रा (पश्चिम) में लिंकिंग रोड पर एक बहुमंजिला इमारत में तड़के करीब 4 बजकर 10 मिनट पर लगी. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग शुरू में इमारत के भूतल तक ही सीमित थी लेकिन बाद में यह ऊपरी मंजिलों तक भी फैल गई और इमारत में धुआं भर गया. इमारत में आग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इमारत से निकलता घना काला धुआं दूर से दिखाई दे रहा था.
#WATCH | महाराष्ट्र: मुंबई के एक शोरूम में आग लगी, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/KJ5KwltmUt
अधिकारियों ने बताया कि मुंबई दमकल विभाग के प्रमुख रवींद्र अंबुलगेकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं तथा आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.
दमकल की 12 गाड़ियां और अग्निशमन संबंधी अन्य वाहन मौके पर हैं. अन्य एजेंसियों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
2 दिन में आग लगने की दूसरी घटना
बता दें कि महानगर में भीषण आग लगने की यह पिछले 2 दिन में लगातार दूसरी घटना है. इससे पहले रविवार को बलार्ड एस्टेट इलाके में उस इमारत में भीषण आग लग गई थी जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कार्यालय है.