Tuesday, April 29, 2025
HomePush NotificationMumbai Fire: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम की इमारत में लगी...

Mumbai Fire: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम की इमारत में लगी भीषण आग, 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर

Mumbai Fire: मुंबई के बांद्रा इलाके में मंगलवार तड़के एक इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग लग गई, जिसे बाद आग बुझाने के लिए 12 दमकल गाड़ियां और NDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया है. घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Mumbai Fire News: मुंबई के उपनगरीय बांद्रा इलाके में इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम वाली एक इमारत में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई जिस पर काबू पाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को भी बुलाया गया. अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है.

इमारत के पास स्थित भवन को कराया गया खाली

नगर निगम के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘मुंबई अग्निशमन विभाग के अनुरोध के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के एक दल को तैनात किया गया. यह दल सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन प्रभावित इमारत के निकट स्थित भवन को एहतियातन खाली करा लिया गया है.

इमारत के बेसमेंट में लगी थी आग

अधिकारियों ने बताया कि इस आग को स्तर 4 (भीषण) के रूप में वर्गीकृत किया गया है. यह आग बांद्रा (पश्चिम) में लिंकिंग रोड पर एक बहुमंजिला इमारत में तड़के करीब 4 बजकर 10 मिनट पर लगी. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग शुरू में इमारत के भूतल तक ही सीमित थी लेकिन बाद में यह ऊपरी मंजिलों तक भी फैल गई और इमारत में धुआं भर गया. इमारत में आग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इमारत से निकलता घना काला धुआं दूर से दिखाई दे रहा था.

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई दमकल विभाग के प्रमुख रवींद्र अंबुलगेकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं तथा आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.
दमकल की 12 गाड़ियां और अग्निशमन संबंधी अन्य वाहन मौके पर हैं. अन्य एजेंसियों को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

2 दिन में आग लगने की दूसरी घटना

बता दें कि महानगर में भीषण आग लगने की यह पिछले 2 दिन में लगातार दूसरी घटना है. इससे पहले रविवार को बलार्ड एस्टेट इलाके में उस इमारत में भीषण आग लग गई थी जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कार्यालय है.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, Sensex 442 अंक उछला, निफ्टी, 24,457 पर, जानें किन शेयर में लाभ और किन में नुकसान ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular