Thursday, October 23, 2025
HomePush NotificationMumbai Building Fire: मुंबई के जोगेश्वरी में 13 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में...

Mumbai Building Fire: मुंबई के जोगेश्वरी में 13 मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 10-15 लोग अंदर फंसे

Mumbai Fire News: मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में गुरुवार सुबह एक 13 मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई। घटना गांधी स्कूल के पास स्थित जेएनएस बिजनेस सेंटर की बताई जा रही है।

Mumbai Building Fire: मुंबई के पश्चिमी उपनगर जोगेश्वरी में गुरुवार सुबह 13 मंजिला एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गई, जहां 10 से 15 लोग फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि आग के कारण पूरी इमारत में धुआं भर गया. उन्होंने बताया कि आग गांधी स्कूल के पास स्थित ‘जेएनएस बिजनेस सेंटर’ में सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर लगी. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इमारत में 10 से 15 लोग फंसे

एक स्थानीय अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि इमारत के दूसरे हिस्से में 10-15 लोग फंसे हैं. उन्होंने कहा, वे सभी सुरक्षित हैं. आग इमारत की 9वीं से 12वीं मंजिल तक सीमित है. श्वांस उपकरण से लैस दमकलकर्मियों द्वारा फंसे लोगों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा.’

आग पर काबू पाने का चल रहा प्रयास

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम 12 गाड़ियों और अन्य अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है. अभी तक आग लगने के कारणों सहित अन्य जानकारी साझा नहीं की है.

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav: तेजस्वी यादव होंगे इंडिया गठबंधन का CM फेस, मुकेश सहनी समेत होंगे 2 डिप्टी सीएम

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular