ठाणे (महाराष्ट्र), महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक टैक्सी चालक और 4 यातायात पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी ने 56 वर्षीय महिला की जान बचा ली, जो अटल सेतु से अरब सागर में गिरने वाली थी. बता दें कि दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने वाले पुल पर नाटकीय ढंग से महिला को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात करीब 7 बजे मुलुंड निवासी रीमा मुकेश पटेल एक टैक्सी से अटल सेतु पहुंची और न्हावा शेवा की ओर गाड़ी रुकवाई. वह पुल के किनारे की रेलिंग पर बैठ गई.सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टैक्सी चालक को महिला के बगल में खड़े हुए देखा जा सकता है.
इसके बाद पुलिस का एक गश्ती वाहन वहां रुकता है. पुलिस को देखकर महिला हड़बड़ा जाती है और अचानक समुद्र में गिरने लगती है.वीडियो में दिखाई देता है कि टैक्सी चालक चंद सेकंड के भीतर नीचे गिर रही महिला के बाल पकड़ लेता है.तभी 4 पुलिसकर्मी दौड़कर आते हैं और रेलिंग पर चढ़ जाते हैं.
अधिकारी ने बताया, ”एक पुलिसकर्मी नीचे झुक जाता है और महिला को किसी तरह पकड़ लेता है. इसके बाद चारों पुलिसकर्मी धीरे-धीरे खींचकर महिला को ऊपर ले आते हैं.उन्होंने बताया, ”महिला ने कहा है कि वह पुलिस को नजदीक आता देखकर हड़बड़ाहट में संतुलन खो बैठी.न्हावा शेवा पुलिस मामले की जांच कर रही है.”