MPESB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड(MPSEB) ने ग्रुप 2 और ग्रुप 3 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू होगी.
MPESB Group-2 Sub Group-3 Recruitment: आवेदन की लास्ट डेट
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
MPESB Recruitment 2025: पदों का विवरण
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 454 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिनमें कनिष्ठ रेशम निरीक्षक, बायोकेमिस्ट, फील्ड ऑफिसर, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, बायोमेडिकल इंजीनियर, निरीक्षक नापतौल, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट टेक्नीशियन, प्रयोगशाला तकनीशियन/सहायक, स्वच्छता निरीक्षक, सहायक यंत्री (सिविल, इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल), मछली निरीक्षक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और लैब असिस्टेंट/प्रयोगशाला तकनीशियन के पद शामिल हैं.
MPESB Recruitment 2025: आयु सीमा
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
MPESB Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 500 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST, OBC, EWS और मध्य प्रदेश के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए तय किया गया है.