Trump Tariff : शिवसेना (उबाठा) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इसे बर्बाद करार देना केवल ‘अहंकार’ या ‘अज्ञानता’ की स्थिति का परिचायक है। उनकी यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क और जुर्माना लगाने की घोषणा और भारत तथा रूस को ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था’ वाला देश करार दिये जाने के बाद आई है।
Absolutely unacceptable language by the US President for India.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) July 31, 2025
The GoI must decide the country’s tipping point for repeated immature baby like rant to bully India to sign a trade deal. pic.twitter.com/tYsk5CiCmx
प्रियंका चतुर्वेदी ने किया ट्रंप की टिप्पणी पर पलटवार
प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, यह कहने की जरूरत नहीं है कि पर्याप्त वैध आंकड़े उपलब्ध हैं जिससे पता चलता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है और यह सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। इसे बर्बाद अर्थव्यवस्था कहना केवल अहंकार या अज्ञानता की स्थिति का परिचायक है। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। ट्रंप ने भारत और रूस के घनिष्ठ संबंधों पर तीखा हमला किया और कहा कि दोनों देश मिलकर अपनी ‘बर्बाद अर्थव्यवस्थाओं’ को एकसाथ नीचे गिरा सकते हैं।
नयी दिल्ली और मॉस्को को लेकर की गई अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ताजा आलोचना भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने और रूस के साथ व्यापार करने के लिए नयी दिल्ली पर ‘जुर्माना’ लगाने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद आई। ट्रंप ने कहा, मुझे इसकी परवाह नहीं कि रूस के साथ भारत क्या करता है। वे अपनी बर्बाद अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके शुल्क बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक शुल्क वाले देशों में से एक।
One alliance, 2 approaches to same comment by Donald Trump on India being a ‘dead economy’.
— Padmaja Joshi (@PadmajaJoshi) July 31, 2025
Rahul Gandhi: I’m glad President Trump has stated a fact. Everyone knows India is a dead economy.
Priyanka Chaturvedi: Calling Indian economy dead can only come from a position of… pic.twitter.com/SIQmWhOROa
भारतीय अर्थव्यवस्था ‘बर्बाद’ हो चुकी है : राहुल गांधी
भारतीय अर्थव्यवस्था पर ट्रंप की टिप्पणी का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को छोड़कर सभी जानते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था ‘बर्बाद’ हो चुकी है। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर देश की आर्थिक, रक्षा और विदेश नीतियों को बर्बाद करने का आरोप लगाया। संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी दावा किया कि अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौता होगा और ट्रंप इसे परिभाषित करेंगे, जबकि मोदी वही करेंगे जो अमेरिकी राष्ट्रपति उन्हें करने के लिए कहेंगे।
ट्रंप द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘बर्बाद’ बताए जाने के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा, वह सही हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है। हर कोई जानता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था’ है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने एक तथ्य की बात कही है।