Friday, October 3, 2025
HomeMP- CGKhandwa Accident: MP के खंडवा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा,...

Khandwa Accident: MP के खंडवा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 11 श्रद्धालुओं की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान

Khandwa Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा में विजयादशमी पर मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनमें 7 लड़कियां शामिल हैं। हादसे पर पीएम मोदी ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता की घोषणा की।

Khandwa Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार को दुर्गा देवी की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 7 लड़कियों समेत 11 श्रद्धालुओं की डूबकर मौत हो गई. हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है, साथ ही मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

पीएम मोदी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-‘मध्यप्रदेश के खंडवा में हुए एक हादसे में लोगों की जान जाने से अत्यंत दुःखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. उन्होंने कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और प्रत्येक घायलों को 50,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी’ इससे पहले, सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे में स्वजनों को खोने वाले परिवारों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की.

श्रद्धालुओं को तालाब के गहरा होने की दी गई थी चेतावनी

खंडवा के जिलाधिकारी ऋषव गुप्ता ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब पंधाना क्षेत्र में दुर्गा देवी की मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली श्रद्धालुओं समेत तालाब में पलट गई. उन्होंने बताया, तालाब से 11 श्रद्धालुओं के शव निकाले गए हैं’ जिलाधिकारी के मुताबिक, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने श्रद्धालुओं को पहले ही चेताया था कि तालाब गहरा है, लेकिन ‘अति उत्साह के कारण’ श्रद्धालु नहीं माने और वे ट्रैक्टर ट्रॉली को तालाब में आगे लेकर चले गए जिससे यह वाहन पलट गया. पुलिस और प्रशासन के साथ ही राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), होम गार्ड और स्थानीय गोताखोरों की मदद से संचालित बचाव अभियान खत्म हो गया है.

जान गंवाने वालों में 7 लड़कियां शामिल

खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं में 7 लड़कियां शामिल हैं. उन्होंने बताया, ‘हादसे के बाद 10 से 12 श्रद्धालुओं को तालाब से बाहर निकालकर बचा लिया गया. इनमें से 3 घायलों का इलाज किया जा रहा है. पंधाना की अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) दीक्षा भगोरे ने बताया कि मृतकों में आरती (18), उर्मिला (16), शर्मिला (15), किरण (16), पाटली (25), संगीता (16), चंदा (08), दिनेश (13), गणेश (20), रेवसिंह (13) और आयुष (09) शामिल हैं. हादसे के वक्त ट्रैक्टर ट्रॉली पर करीब 30 श्रद्धालु सवार थे.

चश्मदीदों ने बताया कि इस वाहन के तालाब में पलटते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और इनमें से कई लोगों ने बचाव अभियान में मदद की.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular