मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने एक्साइज कांस्टेबल की भर्ती निकाली है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक हो, ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी.
MP Excise Constable Recruitment: आवेदन की लास्ट डेट
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मार्च 2025 तय की गई है. जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हो. इस तारीख के पहले जरूर अप्लाई कर दें.
MP Excise Constable Recruitment: शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी विषय से 12वीं पास होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग और सभी वर्गों की महिलाओं को आयु की ऊपरी सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
MP Excise Constable Recruitment: आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपए का भुगतान करना होगा. जबकि SC/ST/OBC/EWS/ दिव्यांगजन ( मध्य प्रदेश के रहने वाले) कैंडिडेट को 250 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा.