दिल्ली। लोकसभा में मानसून सत्र चल रहा है. सदन में अविश्वास प्रस्ताव बहस हो रही है. मंगलवार 8 अगस्त को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर 35 मिनट तक स्पीच दी. सांसद गौरव गोगोई ने अपनी स्पीच के दौरान मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी को घेरा. मणिपुर हिसां के साथ ही सांसद गोगोई ने पीएम की विदेश नीति पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथो लिया. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रस्ताव लाने का मकसद पीएम का मौन तोड़ना है. इसके जवाब में सदन में भाजपा की तरफ से निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी पर तंज करसेत हुए कहा कि सोनिया गांधी का एक ही मकसद है- बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना.
सासंद गोगोई ने पीएम से आग्रह करते हुए कहा कि पीएम को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार, मणिपुर में विफल हो गई. मणिपुर में 150 से ज्यादा लोगों की मौत का जिम्मेदार राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार है. राज्य के CM, जिन्हें बातचीत का, शांति और सद्भाव का माहौल बनाना चाहिए था, उन्होंने पिछले 2-3 दिनों में भड़काऊ कदम उठाए हैं जिससे समाज में तनाव पैदा हो गया है. मगंलवार सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरु हुई. कार्यवाही शुरू होते ही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई. सूत्रो के हवाले से खबर है कि PM मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब 10 अगस्त को दे सकते हैं. विश्वास प्रस्ताव की शुरुआत गौरव गोगोई ने जैसे ही की, भाजपा सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। कहा- सुबह सेक्रेटरी जनरल के यहां चिट्ठी आई थी कि राहुल गांधी जी बोलेंगे। हम तो उनके भाषण का इंतजार कर रहे हैं। अब गौरव गोगोई बोल रहे हैं। 5 मिनट में आखिर क्या हो गया।