Saturday, November 1, 2025
HomePush NotificationMP Bus Accident : नर्मदा परिक्रमा पर निकले श्रद्धालुओं के साथ बड़ा...

MP Bus Accident : नर्मदा परिक्रमा पर निकले श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, बस पलटने से एक की मौत, 55 घायल

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में ‘नर्मदा परिक्रमा’ यात्रियों को ले जा रही बस पलटने से एक महिला की मौत और 55 लोग घायल हो गए। हादसा बैगुर गांव के पास हुआ जब बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घायलों में 15 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

MP Bus Accident : बड़वानी (मप्र)। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में शुक्रवार सुबह ‘नर्मदा परिक्रमा’ के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गई और 55 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंदौर और धार जिलों के 56 यात्रियों को ले जा रही बस (बड़वानी) जिला मुख्यालय से लगभग 80 किमी दूर बैगुर गांव के पास सुबह करीब आठ बजे पलट गई।

बस हादसे में एक महिला की मौत, 15 घायल अस्पताल में भर्ती

बड़वानी के पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, गाड़ी पलटकर रगड़ने लगी और डिवाइडर से टकराकर रुक गई। घटनास्थल के पास एक गहरी खाई थी और अगर बस उसमें गिर जाती तो हादसा और भी भयानक हो सकता था। उन्होंने बताया कि ‘नर्मदा परिक्रमा’ के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस 29 अक्टूबर को इंदौर से चली थी और बड़वानी पहुंची थी, जहां श्रद्धालुओं ने एक दिन बिताया और शुक्रवार सुबह अपनी आगे की यात्रा के लिए निकले थे। अधिकारी ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई तथा घायलों में से 15 को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज खेतिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

इस वजह से पलटी बस

हादसे के बाद, स्थानीय लोगों, राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ एफ) और पुलिस ने मिलकर यात्रियों को बचाया। खेतिया, पानसेमल और पाटी थाना क्षेत्रों से भी पुलिस को बुलाया गया। बस के अंदर फंसे दो यात्रियों को दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद बचाया गया। डावर ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि बस ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया था, जिससे वह पलट गई।

पानसेमल के भाजपा विधायक श्याम बुरडे ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को इस दुखद हादसे के बारे में बताया है और राहत सहायता पर चर्चा की है। बुरडे घटनास्थल पर भी पहुंचे थे। उन्होंने कहा, स्थानीय सरपंचों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने घायलों को बचाने और उन्हें अस्पतालों तक पहुंचाने में मदद की। ‘नर्मदा परिक्रमा’ पवित्र नर्मदा नदी की परिक्रमा है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular