Sunday, May 18, 2025
HomePush NotificationMotorola Razr 60 ultra भारत में हुआ लॉन्च, डुअल डिस्प्ले, 50 MP...

Motorola Razr 60 ultra भारत में हुआ लॉन्च, डुअल डिस्प्ले, 50 MP ट्रिपल रियर कैमरा समेत मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें डिटेल्स

Motorola Razr 60 ultra: मोटोरोला ने भारत में अपना अब तक का सबसे तेज और सबसे प्रीमियम फ्लिप फोन रेजर 60 अल्ट्रा लॉन्च कर दिया है. जो एक उन्नत एआई फ्लिप फोन है. कंपनी की ऑफिशियल प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसे अल्केन्टारा और वुड फिनिश के साथ तैयार किया गया है और इसमें दुनिया का सबसे उन्नत 3X 50 MP फ्लिप कैमरा सिस्टम है. यह फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट द्वारा संचालित है.

मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा की कीमत

Motorola Razr 60 ultra तीन कलर वेरिएंट में आता है, जो कि एंटोन स्कारैब, पैनटोन रियो रेड और पैनटोन माउंटेन ट्रेल. 16GB रैम और 512 GB स्टोरेज मॉडल के लिए इसकी कीमत 99,999 रुपए है और लॉन्च ऑफर के साथ इसकी कीमत 89,999 रुपए हो जाती है.

Motorola Razr 60 ultra स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला के इस नये फोन में 6.96 इंच का फ्लेक्सव्यू 1.5 K pOLED LTPO डिस्प्ले है जिसमें 165 Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन के लिए सपोर्ट और 4,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है. बाहरी डिस्प्ले 4 इंच का क्विकव्यू pOLED LTPO पैनल है जिसमें 165 Hz रिफ्रेस रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक प्रोटेक्शन और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है.

नया मोटोरोला फ्लिप फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर द्वारा संचालित है और एड्रेनो 835 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है. यह 16 GB तक LPDDR5X रैम और 512 GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के लिए सपोर्ट के साथ आता है.

Motorola Razr 60 ultra कैमरा

मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा सबसे उन्नत 3 एक्स 50 एमपी फ्लिप कैमरा सिस्टम के साथ आता है, कंपनी का दावा है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन(OIS) के साथ 50 एमपी मेन कैमरा, 50 एमपी अल्ट्रावाइड+ मैक्रो विजन लेंस और उच्च रिजॉल्यूशन 50 एमपी आंतरिक सेल्फी कैमरा शामिल है.

Motorola Razr 60 ultra बैटरी और चार्जर

कंपनी का दावा है कि 4700mAh की बैटरी से लैस मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा दुनिया का सबसे तेज चार्जिंग वाला फ्लिप फोन है, जो बॉक्स में शामिल 68W टर्बोपावर चार्जर के साथ सिर्फ 8 मिनट में एक दिन की बैटरी लाइफ देता है.

Motorola Razr 60 ultra उपलब्धता

मोटोरोला का यह फोन 21 मई को दोपहर 12 बजे से अमेजन मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट और भारत भर के प्रमुख रिटेल स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular