Wednesday, April 30, 2025
HomeNational NewsMilk Price: आम आदमी को महंगाई का झटका, मदर डेयरी ने दूध...

Milk Price: आम आदमी को महंगाई का झटका, मदर डेयरी ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर तक का किया इजाफा, यहां जानें नया रेट

Mother Dairy Milk Price: मदर डेयरी ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। ये नई कीमतें 30 अप्रैल सुबह से देशभर में लागू हो गई हैं।

Mother Dairy Milk Price: महंगाई से जूझ रहे आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है. प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने कच्चे माल पर बढ़ती लागत की आंशिक भरपाई के लिए दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है. मदर डेयरी अपने आउटलेट, दुकानदारों और ई-कॉमर्स मंच के माध्यम से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) बाजार में प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है. मदर डेयरी का दूध उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार सहित अन्य राज्यों में भी बेचा जाता है.

कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे बताई ये वजह

मदर डेयरी के एक अधिकारी ने मंगलवार देर रात कहा, ‘खरीद लागत में उल्लेखनीय वृद्धि से निटपने के लिए यह मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया. खरीद पर लागत पिछले कुछ महीनों में 4 से 5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ी है. खरीद लागत में वृद्धि मुख्य रूप से गर्मी के जल्दी आने और लू जैसी स्थिति बनने के कारण हुई है.

मूल्य वृद्धि के बाद कीमतें

मदर डेयरी अपने खुदरा मूल्य का 70-80 प्रतिशत डेयरी (दुग्ध) कृषकों को देती है. दिल्ली-NCR में टोंड दूध (थोक) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 56 रुपये प्रति लीटर हो गई है. फुल-क्रीम दूध (पाउच) और टोंड दूध (पाउच) की कीमत 1 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर क्रमश: 69 रुपये प्रति लीटर और 57 रुपये प्रति लीटर कर दी गई हैं. डबल-टोंड दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा होकर 51 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गाय के दूध की कीमत 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 59 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.

मदर डेयरी ने 500 मिली लीटर के छोटे पैक में फुल-क्रीम, टोंड, डबल-टोंड और गाय के दूध की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. आधा लीटर फुल-क्रीम दूध की कीमत 35 रुपये, टोंड दूध की कीमत 29 रुपये, डबल-टोंड की कीमत 26 रुपये और गाय के दूध की कीमत 30 रुपये होगी.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद तेजी, Sensex 76 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,359 पर, जानें किन शेयरों में रहा लाभ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular