Russia Ukraine War: यूक्रेन के सूमी शहर में रूस ने बड़ा मिसाइल अटैक किया है. हमले में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है . शहर के कार्यवाहक महापौर ने रविवार को रूस के इस घातक हमले के बारे में जानकारी दी. बताया जा रहा है यह हमला उस समय हुआ जब स्थानीय निवासी रविवार को ‘पाम संडे’ मनाने के लिए एकत्र हुए थे. तभी रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल से यह हमला कर दिया.
पाम संडे मनाने एकत्रित हुए थे लोग
सुमी शहर के कार्यवाहक मेयर अर्टेम कोबजर ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, ”पाम संडे के अवसर पर हमारे लोगों को भयावह त्रासदी का सामना करना पड़ा. दुर्भाग्य से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.” इससे एक दिन पहले रूस और यूक्रेन के शीर्ष राजनयिकों ने ऊर्जा संरचना पर हमले रोकने के लिए अमेरिका द्वारा कराए गए संभावित समझौते के उल्लंघन का एक-दूसरे पर आरोप लगाया था.
भारतीय दवा कंपनी को निशाना बनाने का दावा
इससे पहले यूक्रेनी दूतावास ने शनिवार को जानकारी दी कि रूस की ओर से दागी गई एक मिसाइनल ने भारतीय दवा कंपनी कुसुम फार्मा के गोदाम को निशाना बनाया. दूतावास ने कहा कि भारतीय व्यापारिक हितों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने के लिए हमला किया गया है.