जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर जोरो पर है। कई क्षेत्रों में तेज बारिश या लेवल ब्रिज पर पानी भराव के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। 2 दर्जन से अधिक ट्रेनें बारिश की वजह से प्रभावित हो रही हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रतलाम मंडल में पानी भराव के चलते आज 4 ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं, वहीं पहले भी 1 दर्जन से अधिक ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। वहीं बड़ौदा डिवीजन में जलभराव के चलते 7 ट्रेनें रद्द हुई हैं, जबकि 10 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। इसके अलावा बड़ौदा डिवीजन से जुड़ी 5 ट्रेनों के रास्तो में भी बदलाव किया गया है। सबसे ज्यादा असर जयपुर से मुम्बई जाने वाली ट्रेन रद्द किए जाने से हुआ है। बता दें रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संख्या 12955 मुम्बई सेट्रल-जयपुर और ट्रेन संख्या 12956 जयपुर-मुम्बई सेट्रल दोनों को ही आज रद्द कर दिया है।
अब आपको बतातें है बड़ौदा डिवीजन में जलभराव से कौन-कौन सी ट्रेनों पर रहेगा असर-
20476 पुणे-बीकानेर कल रहेगी रद्द। 22473 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस आज रद्द। 22474 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर कल रहेगी रद्द। 20483 भगत की कोठी-दादर आज रद्द। 20484 दादर-भगत की कोठी कल रहेगी रद्द। 14707 बीकानेर-दादर आज आंशिक रद्द, मेड़ता रोड में रोकी, आगे दादर के लिए रद्द। 20475 बीकानेर-पुणे आज जोधपुर में रोकी, आगे पुणे के लिए की गई रद्द। रविवार की 12479 जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस वडोदरा तक संचालित, बान्द्रा के लिए रद्द। 12480 बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर आज वडोदरा से आएगी जोधपुर। रविवार की 12990 अजमेर-दादर अहमदाबाद तक संचालित, आगे दादर के लिए रद्द। 12989 दादर-अजमेर आज आंशिक रद्द, दादर के बजाय अहमदाबाद से आएगी अजमेर। रविवार की 14707 बीकानेर-दादर आंशिक रद्द, वडोदरा तक संचालित, दादर के लिए रद्द। 14708 दादर-बीकानेर आज वडोदरा से आएगी बीकानेर। रविवार की 22452 चंडीगढ़-बान्द्रा आंशिक रद्द, वडोदरा तक संचालित, बांद्रा के लिए रद्द। 22451 बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ आज वडोदरा से आएगी चंडीगढ़।
आपको बता दें बड़ौदा डिवीजन में पानी भरने से 3 ट्रेनों का रास्ता भी बदला गया है। रविवार को रवाना हुई 12939 पुणे-जयपुर ट्रेन भेष्टन, जलगांव, भुसावल, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, नागदा होकर जयपुर आ रही है। रविवार को रवाना हुई 04167 आगरा कैंट-अहमदाबाद ट्रेन रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, अजमेर, पालनपुर से होकर चल रही है। इसके अलावा 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन को अहमदाबाद से आगे रद्द किया गया था, लेकिन अब यह बांद्रा तक जाएगी।
इसके अलावा रतलाम मंडल में जलभराव से 4 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है…
16 सितंबर की 19414 कोलकाता-अहमदाबाद ट्रेन रतलाम, चित्तौड़, असारवा से चल रही। शनिवार की 22830 शालीमार-भुज ट्रेन रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, अजमेर से चल रही। रविवार की 11464 जबलपुर-सोमनाथ ट्रेन रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया, अजमेर से चल रही। रविवार की 20936 इंदौर-गांधीधाम ट्रेन रतलाम, चित्तौड़गढ़, बेड़च, असारवा से चल रही।
2 रूटों पर जलभराव के चलते जहां कई रूटों का मार्ग बदला गया है वहीं राहत की बात यह है कि रेलवे प्रशासन ने बहुत कम संख्या में ट्रेनों को रद्द किया गया है। प्रयास यह किए जा रहे हैं कि बदले हुए मार्ग से ही सही, यात्री अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुंच सकें।