Thursday, January 23, 2025
HomeCrime Newsमोनू मानेसर 15 दिन न्यायिक हिरासत में

मोनू मानेसर 15 दिन न्यायिक हिरासत में

जयपुर। राजस्थान पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में संदिग्ध मोनू मानेसर को गुरुवार को एक बार फिर यहां की एक अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 2 दिन की पुलिस पूछताछ में मोनू मानेसर ने खुलासा किया है कि वह इस मामले में पहले गिरफ्तार आरोपी रिंकू के संपर्क में था और दोनों ने नासिर और जुनैद के अपहरण से पहले और बाद में टेलीफोन पर बातचीत की थी।

अधिकारी ने कहा कि मोनू उक्त अपराध में संलिप्त था लेकिन क्या वह मामले का मास्टरमाइंड है या नहीं यह अब भी जांच का विषय है क्योंकि मामले में कई अन्य लोग वांछित हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में 4 लोगों – मोनू राणा, रिंकू सैनी, गोगी और मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया गया है जबकि 26 अन्य इस मामले में संदिग्ध हैं। गोपालगढ़ के थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि मोनू को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को मंगलवार को गिरफ्तार किया था और उसके कब्जे से 1 पिस्तौल, 3 कारतूस और 1 मोबाइल फोन जब्त किया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार राजस्थान पुलिस, हरियाणा में नूंह की एक अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे लेकर भरतपुर आयी। मोनू पर हरियाणा के नूंह से सटे राजस्थान के डीग जिले (पूर्व में भरतपुर जिला) के घाटमीका गांव के 2 लोगों को गो तस्कर बताकर उनका अपहरण और हत्या के मामले की साजिश में शामिल होने का आरोप है। फरवरी में नासिर (25) और जुनैद (35) का डीग जिले से कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। अगली सुबह उनके शव हरियाणा के भिवानी के लोहारू में एक जली हुई कार में मिले थे।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments