Sunday, July 13, 2025
HomeParliament SessionParliament Monsoon Session: 21 जुलाई से 12 अगस्त तक होगा संसद का...

Parliament Monsoon Session: 21 जुलाई से 12 अगस्त तक होगा संसद का मॉनसून सत्र, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

Parliament Monsoon Session: संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी दी। यह घोषणा ऐसे समय पर हुई है जब विपक्ष 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष सत्र की मांग कर रहा है।

Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने इन तारीखों की सिफारिश की है.

रिजिजू ने मॉनसून सत्र की घोषणा ऐसे समय में की है जब विपक्षी दलों के नेता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा करने के लिए सरकार से विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं. रिजिजू ने विपक्ष की इस मांग के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मॉनसून सत्र में नियमों के तहत सभी मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है.

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर बोले रिजिजू

दिल्ली हाईकेर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ” जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव न्यायपालिका में भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है. इसलिए, इसमें किसी भी तरह की राजनीतिक की कोई गुंजाइश नहीं है, प्रत्येक पार्टी द्वारा अलग राजनीतिक रुख अपनाने की कोई गुंजाइश नहीं है. यह मामला बहुत गंभीर है और यह देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए, जब हम भ्रष्टाचार के बारे में चर्चा करते हैं, चाहे वह न्यायपालिका में भ्रष्टाचार हो या कहीं और, इसे देश के सर्वोत्तम विचार में लिया जाना चाहिए. हम इस पर पक्षपातपूर्ण दृष्टिकोण नहीं रखने जा रहे हैं.”

इसे भी पढ़ें: Errol Musk Ayodhya Ram Mandir Visit: एलन मस्क के पिता एरोल मस्क करेंगे राम मंदिर के दर्शन, हनुमानगढ़ी मंदिर भी जाएंगे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular