जयपुर, राजस्थान में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है.कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है.कई जिलों में तेज गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है,पूर्वी राजस्थान के साथ-साथ रेगिस्तानी इलाकों में काले बादल छाए हैं जो रह रहकर बरस भी रहे हैं.बात करें बीते 24 घंटे की तो बाड़मेर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है.
बाड़मेर के बालोतरा में सबसे अधिक बारिश
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार को सुबह साढ़े 8.30 बजे तक,बीते 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा बाड़मेर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है. इस दौरान सबसे अधिक 97 मिलीमीटर बारिश बाड़मेर के बालोतरा में और 62 मिलीमीटर बारिश राजसमंद के आमेट में दर्ज की गई.इस दौरान फलोदी में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगले 3-4 दिन जारी रहेगी बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार,अगले 3-4 दिन बारिश जारी रहने की संभावना है.पूर्वी राजस्थान में 20-21 जुलाई को बारिश में बढ़ोतरी होने तथा कोटा व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघ गर्जन व बारिश जारी रहने की संभावना है.