Wednesday, July 9, 2025
HomePush NotificationRajasthan Monsoon Update: राजस्थान में एक सप्ताह पहले मॉनसून की एंट्री, मौसम...

Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में एक सप्ताह पहले मॉनसून की एंट्री, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

Monsoon 2025: राजस्थान में इस बार मॉनसून ने सामान्य से 7 दिन पहले 18 जून को प्रवेश कर लिया है। मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून की उत्तरी सीमा राज्य के बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर से होकर गुजर रही है. 2 से 3 दिन में राज्य के कुछ और भागों में मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना है।

Monsoon 2025: राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस बार सामान्य समय से एक हफ्ते पहले बुधवार को दस्तक दे दी और राज्य के कई भागों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. मौसम विज्ञान विभाग प्रवक्ता ने बताया कि अगले 2 दिन में मॉनसून के राज्य के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ने की उम्मीद है.

राजस्थान में समय से 7 दिन पहले मॉनसून की एंट्री

IMD के जयपुर केंद्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज 18 जून को सामान्य से 7 दिन पहले राज्य के कुछ भागों में पहुंच गया है और वर्तमान में मॉनसून की उत्तरी सीमा राज्य के बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर से होकर गुजर रही है. 2 से 3 दिन में राज्य के कुछ और भागों में मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना है.

‘गुजरात के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र’

मौसम विभाग के अनुसार, ‘गुजरात के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज राजस्थान के मध्य व उत्तरी क्षेत्रों के ऊपर अवस्थित है. बांग्लादेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर सुस्पष्ट कम दाब बन गया है तथा गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है. इसके आगामी 2-3 दिन में धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है.’

18 से 20 जून के दौरान इन जिलों में होगी बारिश

मॉनसून की दस्तक के साथ राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार, ‘राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. 18 से 20 जून के दौरान उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है. जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में भी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.’

’21 से 23 जून के बीच बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी’

वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 21 से 23 जून के दौरान बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने व पुनः कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है. बीते 24 घंटे में राज्य के पूर्वी हिस्सों के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई. इस अवधि में भरतपुर के कामां में सबसे अधिक 101 मिलीमीटर बारिश हुई.

इसे भी पढ़ें: PM Modi और डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत पर बयान देते समय जयराम रमेश से हो गई ऐसी चूक, मांगनी पड़ी माफी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular