Monday, September 8, 2025
HomePush NotificationMohammed Siraj को मिल सकता ICC का ये बड़ा अवॉर्ड, रेस में...

Mohammed Siraj को मिल सकता ICC का ये बड़ा अवॉर्ड, रेस में मैट हेनरी और जेडन सील्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम

ICC Award: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अगस्त के ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। उनके साथ न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स भी सूची में हैं।

ICC Award : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को सोमवार को इंग्लैंड दौरे के पांचवें और अंतिम टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ICC के अगस्त महीने के ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया. सिराज के साथ न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स भी इस सूची में शामिल हैं. सिराज ने इंग्लैंड में 5 मैचों की श्रृंखला के सभी मैचों को खेला और 23 विकेट चटकाए. जून के अंत में शुरू यह श्रृंखला अगस्त की शुरुआत में खत्म हुई. सिराज ने कम अनुभव वाली भारतीय टीम को 2-2 से ड्रॉ करने में मदद की.

ICC ने सिराज को लेकर कही ये बात

ICC ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘मोहम्मद सिराज ने अगस्त में सिर्फ एक मैच खेला, लेकिन उस मैच में उनकी शानदार गेंदबाजी उन्हें नॉमिनेशन दिलाने के लिए काफी थी. इंग्लैंड के खिलाफ ‘द ओवल’ में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी श्रृंखला के अंतिम टेस्ट में इस भारतीय तेज गेंदबाज ने 21.11 की औसत से 9 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में सिराज ने बहुत दृढ़ संकल्प के साथ आक्रमण का नेतृत्व किया. श्रृंखला के शुरुआती 4 मैच खेलने के बावजूद उन्होंने 2 पारियों में 46 से अधिक ओवर डाले.’

आईसीसी ने आगे कहा, ‘‘उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लिए और उसके बाद दूसरी पारी में शानदार 5 विकेट लिए. दूसरी पारी में उनके निर्णायक स्पैल ने भारत को जीत दिलाई, जिससे श्रृंखला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई. इस शानदार प्रयास के लिए सिराज को इस मैच का ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.’

मैट हेनरी ने जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के हेनरी को जिम्बाब्वे में टेस्ट श्रृंखला में जीत के दौरान उनके शानदार प्रदर्शन के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस दायें हाथ के गेंदबाज ने इस सीरीज में 16 विकेट लिए. हेनरी ने पहले टेस्ट में 9 (39 रन देकर 6 विकेट) और (51 रन देकर 3 विकेट) तथा दूसरे टेस्ट में 7 विकेट (40 रन देकर 5 और 16 रन देकर 2 विकेट) लेकर अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाई.

सील्स ने पाकिस्तान के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन

सील्स के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने 34 साल में पहली पर एकदिवसीय सीरीज में पाकिस्तान को शिकस्त दी. सील्स ने 3 मैचों की इस श्रृंखला में 10 विकेट लिए. इसमें आखिरी मैच में उन्होंने 18 रन देकर 6 विकेट लिये जिससे पाकिस्तान की टीम 295 रन का पीछा करते हुए महज 92 रन पर सिमट गई.

ये भी पढ़ें: Rajasthan में कहर बनकर बरस रही बारिश! भरतपुर में मकान ढहने से भाई-बहन की मौत, भूस्खलन से उदयपुर-झाड़ोल हाईवे बंद, आज भी बारिश का अलर्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular