नई दिल्ली। जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद एक सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक रेटिंग वाले नेता के रूप में नामित किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने शुक्रवार को उनके नेतृत्व की सराहना की। निर्वाचित नेताओं की साप्ताहिक अनुमोदन रेटिंग देने वाले मॉर्निंग कंसल्ट के नवीनतम सर्वेक्षण में कहा गया है कि 76 प्रतिशत लोगों ने मोदी के नेतृत्व को मंजूरी दी जबकि 18 प्रतिशत ने अस्वीकार कर दिया।
वह इस सर्वेक्षण में लगातार सबसे ऊपर रहे हैं। उनकी अनुमोदन रेटिंग ज्यादातर 70 प्रतिशत के करीब रही है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा जी20 शिखर सम्मेलन 2023 की भारत की अध्यक्षता की ऐतिहासिक सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उच्चतम वैश्विक अनुमोदन रेटिंग वाले नेता बने हुए हैं। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि मोदी वैश्विक स्तर पर विश्वास और नेतृत्व के अद्वितीय प्रतीक के रूप में उभरे हैं। उन्होंने कहा वह हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने और कई लोगों की नियति को बदलने के अपने असाधारण समर्पण में प्रेरणादायक से कम नहीं हैं।
आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डी पुरंदेश्वरी ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे भरोसेमंद नेता बने हुए हैं। स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट इस रेटिंग में दूसरे स्थान पर हैं। करीब 64 प्रतिशत लोगों ने उनके नेतृत्व को मंजूरी दी है और 26 प्रतिशत ने अस्वीकार कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों सहित कई नेताओं को उनके अपने-अपने देश में उनके नेतृत्व को मंजूरी देने वालों की तुलना में अधिक लोगों को अस्वीकार कर दिया।