भुवनेश्वर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दक्षिण भारत में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और उन्होंने विश्वास जताया कि 4 जून को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 400 से अधिक लोकसभा सीटें जीतेगा.
”दक्षिण में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा होगी”
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार रात को पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ”पूरे देश के लिए हमारी रणनीति एक समान है.फिर एक बार मोदी सरकार और 4 जून को 400 पार.उन्होंने कहा कि उनके विरोधियों ने एक मिथक पैदा किया है कि भाजपा के पास दक्षिणी राज्यों में कोई ताकत नहीं है या वहां उसकी मौजूदगी नहीं है.2019 के चुनाव को देखिए.तब भी दक्षिण भारत में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा थी.एक बार फिर, मैं यह कहता हूं : इस बार दक्षिण में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा होगी तथा उसके सहयोगियों को और अधिक सीटें मिलेंगी.”
एक अलग लिखित जवाब में मोदी ने कहा,”हम दक्षिण भारत में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेंगे और बल्कि पिछली बार से भी अधिक अंतर से जीतेंगे.उन्होंने लिखा,हमने पहले ही लोगों की सोच में बदलाव देखा है.हम दक्षिण क्षेत्र में अपनी सीटों की संख्या और मत प्रतिशत में भी बड़ी वृद्धि देखेंगे.”
लोकसभा की 543 लोकसभा सीटों में से दक्षिण भारत में 131 सीटें हैं.निवर्तमान सदन में कर्नाटक से भाजपा के 29 सदस्य हैं.इसके अलावा उसे एक निर्दलीय सदस्य का समर्थन भी प्राप्त है.