Thursday, December 19, 2024
HomeLoksabha Election 2024Modi 3.0 Cabinet : शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेन्द्र मोदी से...

Modi 3.0 Cabinet : शपथ ग्रहण समारोह से पहले नरेन्द्र मोदी से इन नेताओं ने की मुलाकात,मंत्रिमंडल में मिल सकती जगह

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, बंदी संजय कुमार और रवनीत सिंह बिट्टू राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की मंत्रिपरिषद के उन नए चेहरों में शामिल हैं, जो आज शाम प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी के साथ शपथ ले सकते हैं.

इन नेताओं को बनाया जा सकता मंत्री

सूत्रों ने बताया कि अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव और मनसुख मांडविया जैसे वरिष्ठ नेताओं को नई सरकार में मंत्री पद मिलने की पूरी उम्मीद है.उन्होंने बताया कि भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश से सांसद जितिन प्रसाद और महाराष्ट्र से सांसद रक्षा खडसे को भी नई सरकार में मंत्री बनाए जाने का संकेत है.खडसे ने मीडिया से बातचीत में पुष्टि की कि उन्हें सरकार का हिस्सा बनने के लिए फोन किया गया है.इनमें से कई नेताओं ने नरेन्द्र मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात की.

एक सूत्र ने बताया कि निवर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सर्बानंद सोनोवाल और किरेन रीजीजू भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के राम मोहन नायडू, चंद्रशेखर पेम्मासानी, जनता दल (सेक्युलर) के ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर के अलावा चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, एच डी कुमारस्वामी और जयंत चौधरी को भी मंत्री पद की शपथ दिलाए जाने की संभावना है.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते बिट्टू लोकसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन उनके कद और पंजाब में भाजपा की पकड़ मजबूत करने के प्रयास के मद्देनजर उन्हें मंत्रिपरिषद में शामिल किया जा सकता है.तेलंगाना से निर्वाचित सांसद संजय कुमार और जी किशन रेड्डी को नरेन्द्र मोदी के आवास की ओर जाते हुए देखा गया.वहीं, उनके करीबी सूत्रों ने भी यह बताया कि आज शाम दोनों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है.

हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर संभावित मंत्रियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.राजग (NDA)सरकार की मंत्रिपरिषद में मंत्रियों का चयन करते समय भाजपा को उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में अपने प्रदर्शन को भी ध्यान में रखना होगा, ताकि वह दोबारा वहां अपनी मजबूत पकड़ बना सके.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments