Marathi Language Row: महाराष्ट्र पुलिस ने मराठी में बात नहीं करने पर एक ‘फूड स्टॉल’मालिक को थप्पड़ मारे जाने की घटना के विरोध में व्यापारियों के प्रदर्शन के जवाब में ठाणे में आयोजित की जाने वाली रैली से पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता अविनाश जाधव को सोमवार देर रात हिरासत में ले लिया. अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मीरा भायंदर इलाके में महाराष्ट्र एकीकरण समिति द्वारा मंगलवार को प्रस्तावित रैली के आयोजन की पुलिस ने अनुमति नहीं दी है. पुलिस ने मनसे की ठाणे और पालघर इकाई के प्रमुख जाधव के मीरा भायंदर इलाके में प्रवेश पर रोक लगाने के आदेश जारी किए. जाधव रैली में भाग लेने वाले थे.
MNS नेता को लिया हिरासत में
ठाणे पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि जाधव को ठाणे में उनके आवास से देर रात करीब 3.30 बजे हिरासत में ले लिया गया. राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे ने जाधव को हिरासत लिए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. प्रस्तावित रैली के मद्देनजर मीरा भायंदर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. पुलिस ने इस रैली के आयोजन पर रोक लगा दी है.
मुंबई, महाराष्ट्र: मराठी गौरव और अधिकारों के समर्थन में मनसे ने मीरा रोड में 'मराठी मार्च' की घोषणा की। इसके बाद, ठाणे मनसे अध्यक्ष अविनाश जाधव और पार्टी के कई नेताओं को कल रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 8, 2025
(वीडियो स्रोत: मनसे) pic.twitter.com/ckGYVijt9N
फूड स्टॉल मालिक को MNS कार्यकर्ताओं ने मारा था थप्पड़
पिछले सप्ताह भायंदर इलाके में एक ‘फूड स्टॉल’ मालिक को कुछ मनसे कार्यकर्ताओं ने मराठी में बात न करने पर थप्पड़ मार दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में कुछ हमलावरों को मनसे के चिह्न वाले पटके पहने हुए देखा गया था.
पुलिस के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि भोजन खरीदते हुए हमलावरों में से एक ने ‘फूड स्टॉल’ के मालिक से मराठी में बात करने को कहा जिस पर उसने आपत्ति जताई. इससे नाराज होकर आरोपी कार्यकर्ता ‘स्टॉल’ मालिक पर चिल्लाने लगा. उसके साथ कुछ और लोग भी थे और उन्होंने ‘स्टॉल’ मालिक को थप्पड़ मारा.
MNS के 7 सदस्यों को लिया था हिरासत में
मनसे के 7 सदस्यों को बाद में हिरासत में लिया गया और पुलिस द्वारा उन्हें नोटिस दिए जाने के बाद छोड़ दिया गया. उनके खिलाफ दंगा करने, धमकी देने और हमला करने संबंधी भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. भायंदर इलाके के व्यापारियों ने ‘फूड स्टॉल’ मालिक पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था.
मीरा भायंदर में MNS नेता जाधव के आने पर रोक
मीरा भायंदर-वसई विरार (प्रथम जोन) के पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड़ द्वारा सोमवार को जारी निषेधाज्ञा के अनुसार, जाधव को मंगलवार को रैली में भाग लेने के लिए मीरा भायंदर में प्रवेश करने से रोक दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि जाधव के खिलाफ विभिन्न थानों में संज्ञेय अपराधों के 28 मामले दर्ज किए गए हैं. गायकवाड़ ने आदेश में कहा कि जाधव के भायंदर आने से स्थिति बिगड़ सकती है तथा कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसलिए क्षेत्र में उनके प्रवेश पर एक दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. गौरतलब है कि मनसे के सदस्य राज्य में वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और बैंकों में मराठी भाषा के उपयोग पर जोर देने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Nobel Peace Prize: पाकिस्तान के बाद अब इजरायल ने भी डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नॉमिनेट