BCCI new President Mithun Manhas: पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)का अध्यक्ष चुना गया है. बीसीसीआई की एजीएम में उनके नाम पर मुहर लगाई गई. मन्हास रोजर बिन्नी की जगह ये जिम्मेदारी संभालेंगे. राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष, देवजीत सैकिया को सचिव बनाया गया है, इसके अलावा प्रभतेज सिंह भाटिया को बीसीसीआई संयुक्त सचिव और ए. रघुराम भाट को कोषाध्यक्ष चुना गया है.
एजीएम में अमिता शर्मा को महिला चयन पैनल का अध्यक्ष बनाने की भी पुष्टि की गई. वह नीतू डेविड की जगह लेंगी. भारत के लिए 116 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली पूर्व तेज गेंदबाज अमिता के साथ चयन पैनल में श्यामा डे, जया शर्मा और श्रावंति नायडू को जगह मिली है. इनके कार्यकाल की शुरुआत भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से 2 नवंबर तक होने वाले महिला विश्व कप के बाद होगी. पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को पुरुष चयन समिति में शामिल किया गया जबकि तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज एस शरत जूनियर चयन समिति में लौट गए हैं.
कौन हैं BCCI के नए अध्य़क्ष मिथुन मन्हास ?
बता दें कि मिथुन मिन्हास ने 157 फर्स्ट क्वलास मैच में 9714 रन बनाए हैं. उन्होंने 27 शतक और 49 अर्धशतक बनाए है. 91 टी-20 मैच में उन्होंने 1170 रन बनाए थे. उन्होंने दिल्ली का शानदार नेतृत्व किया और 2007-08 में उन्हें रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाया. उन्होंने उस सीजन में 57.56 की औसर से 921 रन बनाए थे
मन्हास 3 IPL फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), अब बंद हो चुकी पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने IPL के उद्घाटन सीजन से 2014 तक खेला. 55 मैचों में उन्होंने 22.34 की औसत और 109.36 की स्ट्राइक रेट से 514 रन बनाए. उनके IPL करियर में कोई अर्धशतक नहीं था.
BCCI के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के इतिहास में पहली बार कोई अनकैप्ड खिलाड़ी बोर्ड का मुखिया बना है। BCCI के इतिहास पर नजर डालें तो मन्हास से पहले केवल दो भारतीय क्रिकेटर ही अध्यक्ष पद तक पहुंचे थे। इनमें सौरव गांगुली पहले क्रिकेटर थे, जबकि उनके बाद रोजर बिन्नी ने यह जिम्मेदारी संभाली। हाल ही में बिन्नी ने 70 साल की आयु सीमा पूरी होने पर अपना पद छोड़ दिया. BCCI के नए अध्यक्ष बने मिथुन मन्हास इससे पहले जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में एडमिनिस्ट्रेटर रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Zubeen Garg की मौत में साजिश का अंदेशा ! परिवार ने दर्ज कराई शिकायत, CID से जांच की मांग