Friday, July 11, 2025
HomePush NotificationMiss World 2025 grand finale: हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 ग्रैंड फिनाले...

Miss World 2025 grand finale: हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 ग्रैंड फिनाले के लिए मंच तैयार, किसके सिर सजेगा ताज, कल होगा फैसला

Miss World 2025 grand finale: हैदराबाद के हाईटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में शनिवार को मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले आयोजित होगा। दुनिया भर की 108 प्रतिभागी ताज के लिए कॉम्पिटिशन करेंगी। कार्यक्रम की मेजबानी स्टेफनी डेल वैले और सचिन कुंभार करेंगे।

Miss World 2025: 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का बहुप्रतीक्षित ग्रैंड फिनाले शनिवार शाम को हाईटेक्स प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित किया जाएगा. तेलंगाना के पर्यटन स्थलों की सैर, सांस्कृतिक मिलन और उद्देश्य-संचालित गतिविधियों सहित लगभग 1 महीने के जीवंत कार्यक्रमों के बाद दुनिया भर से आई 108 प्रतिभागी अब सौंदर्य के भव्य उत्सव में प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड का ताज जीतने की होड़ में हैं.

जैकलीन फर्नांडीज और ईशान खट्टर करेंगे परफॉर्म

ग्रैंड फिनाले की मेजबानी स्टेफनी डेल वैले (मिस वर्ल्ड 2016) और प्रशंसित भारतीय प्रस्तोता सचिन कुंभार करेंगे. कार्यक्रम में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए बॉलीवुड सितारे जैकलीन फर्नांडीज और ईशान खट्टर भी प्रस्तुति देंगे.

सोनू सूद को मिलेगा ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड

निर्णायक मंडल में अभिनेता और प्रसिद्ध मानवतावादी सोनू सूद शामिल हैं, जिन्हें प्रतिष्ठित ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. उनके साथ सुधा रेड्डी भी होंगी, जिन्होंने हाल ही में ‘ब्यूटी विद अ परपज गाला डिनर’ की मेजबानी की थी, और मिस इंग्लैंड 2014 कैरीना टरेल भी होंगी, जो एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चिकित्सक, परोपकारी, निवेशक और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में अध्येता हैं.

जूरी की अध्यक्षता और विजेता की घोषणा मिस वर्ल्ड की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले सीबीई करेंगी.मिस वर्ल्ड 2017 और बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी विशेष उपस्थिति दर्ज कराएंगी.

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा पहनाएंगी नई मिस वर्ल्ड को ताज

ग्रैंड फिनाले का समापन नई मिस वर्ल्ड को मौजूदा खिताबधारी क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा द्वारा ताज पहनाए जाने के साथ होगा. पिस्जकोवा 71वीं मिस वर्ल्ड हैं, जिन्हें पिछले साल मुंबई में ताज पहनाया गया था. मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता 10 मई को हैदराबाद में एक भव्य समारोह के साथ शुरू हुई.

इसे भी पढ़ें: Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, तीनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular