Tuesday, January 20, 2026
HomeCrime NewsJaipur minor rape case : बजाज नगर थाना इलाके में शादीशुदा पड़ोसी...

Jaipur minor rape case : बजाज नगर थाना इलाके में शादीशुदा पड़ोसी ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, डरा-धमकाकर कई बार किया देहशोषण

Jaipur minor rape case : जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में एक होटल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शादीशुदा पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, बजाज नगर निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला आरोपी युवक अपनी पत्नी के साथ रहता था। पड़ोसी होने के कारण उसकी आरोपी की पत्नी से बातचीत होती थी, इसी वजह से आरोपी का भी उनके घर आना-जाना था।

आरोप है कि करीब पांच महीने पहले आरोपी ने नाबालिग को डरा-धमकाकर मिलने के बहाने बुलाया और उसे एक होटल में ले गया। वहां विरोध करने के बावजूद आरोपी ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने धमकी देकर तीन-चार बार होटल में बुलाकर उसका देहशोषण किया। मना करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दी है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular