Monday, January 27, 2025
HomeMP- CGMP Election : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार से भीषण हादसा,...

MP Election : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार से भीषण हादसा, 3 बच्चों की हालत गंभीर, शिक्षक की मौत

छिंदवाड़ा। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार हादसे का शिकार हो गई। उनकी कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब पटेल छिंदवाड़ा से जनसंपर्क कार्यक्रम निपटा कर नरसिंहपुर लौट रहे थे। सिंगोड़ी बाईपास के पास निजी स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहे एक शिक्षक की बाइक को उनकी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे भूरा मोहगांव निवासी निरंजन चंद्रवंशी बुरी तरह से जख्मी हो गए, जबकि उसके साथ बैठे तीन बच्चे भी घायल हो गए। तत्काल केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अन्य स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, उपचार के दौरान शिक्षक निरंजन चंद्रवंशी (35) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रहलाद पटेल का पैर में चोट

हादसे के दौरान प्रहलाद पटेल के पैर में भी मामूली चोट आई है। वहीं, उन्होंने तत्काल घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे के कुछ देर बाद प्रहलाद पटेल दूसरे वाहन से नरसिंहपुर निकल गए। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए थे, यहां से प्रहलाद पटेल के जाने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा नारेबाजी भी की गई। भाजपा कार्यकर्ता भी यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ नारे लगाते नजर आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments