Wednesday, July 9, 2025
HomePush NotificationUS-India Trade Deal: भारत-अमेरिका में मिनी ट्रेड डील पक्की, अधिकारी बोले- टैरिफ...

US-India Trade Deal: भारत-अमेरिका में मिनी ट्रेड डील पक्की, अधिकारी बोले- टैरिफ वार में ट्रंप के आगे नहीं झुका भारत

भारत और अमेरिका के बीच सीमित व्यापार समझौते (मिनी ट्रेड डील) को लेकर सहमति बन चुकी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों देशों ने कई हफ्तों की गहन बातचीत के बाद इस डील पर सैद्धांतिक सहमति बना ली है।

US-India Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों ने सीमित व्यापार समझौते (मिनी ट्रेड डील) पर सफलतापूर्वक बातचीत पूरी कर ली है। यह समझौता कई हफ्तों तक चली गहन चर्चाओं और रणनीतिक संवाद के बाद संभव हो पाया है। भारत ने इस दौरान अपनी प्रमुख मांगों पर अडिग रुख बनाए रखा।

अमेरिका के आगे नहीं झुका भारत

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर अमेरिका सख्ती दिखाता, तो भारत टैरिफ के प्रभावों से निपटने के लिए तैयार था, लेकिन वाशिंगटन ने बातचीत का लचीलापन दिखाया, जिससे यह डील आगे बढ़ सकी। हालांकि, इस डील को लेकर अब तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अधिकारियों की ओर से मिले संकेतों के मुताबिक भारत-अमेरिका के बीच एक सीमित व्यापार समझौता तय माना जा रहा है।

इस समझौते के तहत कई सेक्टर्स को राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसमें अमेरिका की मांग पर मक्का और फलों जैसे कृषि उत्पादों के लिए भारतीय बाजार खोलने का भी प्रस्ताव शामिल हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, समझौते की औपचारिक घोषणा सोमवार रात की जानी थी, लेकिन अब यह आज कभी भी हो सकती है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि पारस्परिक टैरिफ की समयसीमा बुधवार की रात समाप्त हो रही है, जिसे देखते हुए घोषणा जल्द की जा सकती है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular