US-India Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों ने सीमित व्यापार समझौते (मिनी ट्रेड डील) पर सफलतापूर्वक बातचीत पूरी कर ली है। यह समझौता कई हफ्तों तक चली गहन चर्चाओं और रणनीतिक संवाद के बाद संभव हो पाया है। भारत ने इस दौरान अपनी प्रमुख मांगों पर अडिग रुख बनाए रखा।
अमेरिका के आगे नहीं झुका भारत
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर अमेरिका सख्ती दिखाता, तो भारत टैरिफ के प्रभावों से निपटने के लिए तैयार था, लेकिन वाशिंगटन ने बातचीत का लचीलापन दिखाया, जिससे यह डील आगे बढ़ सकी। हालांकि, इस डील को लेकर अब तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अधिकारियों की ओर से मिले संकेतों के मुताबिक भारत-अमेरिका के बीच एक सीमित व्यापार समझौता तय माना जा रहा है।
इस समझौते के तहत कई सेक्टर्स को राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसमें अमेरिका की मांग पर मक्का और फलों जैसे कृषि उत्पादों के लिए भारतीय बाजार खोलने का भी प्रस्ताव शामिल हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, समझौते की औपचारिक घोषणा सोमवार रात की जानी थी, लेकिन अब यह आज कभी भी हो सकती है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि पारस्परिक टैरिफ की समयसीमा बुधवार की रात समाप्त हो रही है, जिसे देखते हुए घोषणा जल्द की जा सकती है।