Jabalpur Road Accident: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में मंगलवार सुबह मिनी बस और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई. मृतक प्रयागराज महाकुंभ से आंध्र प्रदेश लौट रहे थे. हादसा सिहोरा कस्बे के पास सुबह के समय हुआ.
हादसे में आंध्र प्रदेश के 7 लोगों की मौत
जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर सिहोरा कस्बे के पास सुबह करीब 8.30 बजे हुई. उन्होंने बताया कि ट्रक और मिनी बस की टक्कर में आंध्र प्रदेश के 7 लोगों की मौत हो गई.
गलत दिशा से आ रहा था ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि ट्रक गलत दिशा से राजमार्ग पर जा रहा था, जिससे यह दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य मिनी बस के अंदर फंस गए. दुर्घटना के बाद कलेक्टर और जबलपुर के पुलिस अधीक्षक दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.
#JabalpurTragedy #MadhyaPradesh: 7 devotees returning from Mahakumbh in Andhra Pradesh killed in horrific road accident near Jabalpur. Tempo traveller collided with truck on NH-30.#RoadSafety #Mahakumbh #JabalpurNews #MPNews pic.twitter.com/hyu4BipEXr
— Lokmat Times Nagpur (@LokmatTimes_ngp) February 11, 2025