Rohit Sharma Statement: स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि लंबे समय तक खराब दौर से गुजरने के बावजूद उन्होंने अपनी क्षमता पर कभी संदेह नहीं किया और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगाए गए अपने अर्धशतक को खुद के कौशल पर भरोसा दिखाने का परिणाम बताया. मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए रोहित ने 45 गेंद पर नाबाद 76 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. मुंबई इंडियंस ने उनकी इस शानदार पारी की मदद से यह मैच 9 विकेट से जीता. रोहित का IPL के वर्तमान सत्र का यह पहला अर्धशतक है. इससे पहले वह पिछले मैचों में 0, 8. 13, 17, 18 और 26 रन ही बना पाए थे.
लंबे समय तक रन नहीं बनाने पर बोले रोहित शर्मा
रोहित ने मैच के बाद कहा, ”लंबे समय तक रन नहीं बन पाने के बाद खुद की क्षमता पर संदेह करना और अलग तरीके अपनाना आसान होता है. मेरे लिए अच्छी तरह से अभ्यास करना और गेंद को अच्छी तरह से हिट करना महत्वपूर्ण था. जब आपकी मानसिकता स्पष्ट होती है तो फिर ऐसी चीजें हो सकती हैं.’’
‘खुद की क्षमता पर संदेह से बढ़ जाता है दबाव’
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर आप खुद की क्षमता पर संदेह करने लग जाते हो तो फिर दबाव बढ़ सकता है. उन्होंने कहा, ‘(बड़ा स्कोर बनाए) लंबा समय हो गया था लेकिन अगर आप खुद पर संदेह करने लग जाते हो तो इससे खुद पर दबाव बनाते हो. आप किस तरह से खेलना चाहते हो उसके बीच संतुलन स्थापित करना महत्वपूर्ण होता है. आज मैं गेंद को हिट करना चाहता था लेकिन नियंत्रण में रहना भी महत्वपूर्ण होता है.”
रोहित ने कहा, ”अगर गेंद मेरी पहुंच में है तो मैं उस पर उसी तरह का शॉट लगाने का प्रयास कर रहा था जैसा मैं हमेशा करता हूं. ऐसा निरंतर नहीं हो रहा था लेकिन मैंने कभी खुद पर संदेह नहीं किया.”
‘किसी समय हमें यहां आने की इजाजत नहीं थी’
रोहित ने अपनी काफी क्रिकेट वानखेड़े स्टेडियम में खेली है जिसके एक स्टैंड को उनके सम्मान में तैयार किया जा रहा है. रोहित ने इस संदर्भ में कहा,’यह बहुत बड़ा सम्मान है. जब मैं बच्चा था तो मैच देखने के लिए यहां आया करता था. किसी समय हमें यहां आने की इजाजत नहीं थी. मैं इस मैदान पर खेलते हुए बड़ा हुआ हूं, अब यह स्टैंड, बहुत बड़ा सम्मान है. मैं नहीं जानता कि जब यह तैयार होगा तो मेरी प्रतिक्रिया कैसी होगी.’
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, 1 करोड़ का इनामी विवेक भी मारा गया