Mexico Train Accident: मैक्सिको में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया. जहां 250 लोगों को लेकर जा रही ट्रेन पटरी से उतर गई. प्रशांत महासागर को मैक्सिको की खाड़ी से जोड़ने वाली रेल लाइन पर हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 98 अन्य लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार यह हादसा निजांडा कस्बे के पास एक हुआ है. निजांडा के पास एक मोड़ से गुजरते समय ओआक्साका और वेराक्रूज राज्यों को जोड़ने वाली ‘इंटरओशनिक ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे के बाद रेल लाइन पर यातायात ठप हो गया है.
13 people DEAD as train derails in Asunción Ixtaltepec, Mexico
— RT (@RT_com) December 29, 2025
The Mexican Interoceanic Train had only been running since 2023
98 people injured in accident pic.twitter.com/tzZfFZzHOG
13 लोगों की मौत, 98 घायल
शिनबॉम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैक्सिको की नौसेना ने मुझे सूचित किया है कि इंटरओशनिक ट्रेन हादसे में दुर्भाग्य से 13 लोग मारे गए हैं.’ उन्होंने बताया कि 98 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है. राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने नौसेना सचिव और गृह मंत्रालय में मानवाधिकार मामलों के उपसचिव को घटनास्थल पर जाकर प्रभावित परिवारों की व्यक्तिगत रूप से मदद करने का निर्देश दिया है.

हादसे के वक्त ट्रेन में सवार थे 250 यात्री
इस बीच, ओआक्साका राज्य के गवर्नर सालोमन जारा ने ‘एक्स’ पर बताया कि कई सरकारी एजेंसी घायलों की सहायता के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. अधिकारियों के अनुसार, जब हादसा हुआ, उस समय ट्रेन में 241 यात्री और चालक दल के 9 सदस्य समेत कुल 250 लोग सवार थे.
Today, the Z Line of the Interoceanic Train derailed with over 200 passengers.
— Jorge Gutierrez (@thisismojarrita) December 28, 2025
This project was promoted as a great achievement by Mexico's leftist government.
But when it comes to accidents caused by government negligence, remember how the left responded to the Line 12… pic.twitter.com/iLZgT2gVCq
इंटरओशनिक ट्रेन का उद्घाटन 2023 में हुआ था
गौरतलब है कि ‘इंटरओशनिक ट्रेन’ का उद्घाटन 2023 में तत्कालीन राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रादोर ने किया था. यह रेल सेवा दक्षिणी मैक्सिको में ट्रेन यात्रा को बढ़ावा देने और प्रशांत महासागर एवं मैक्सिको की खाड़ी के बीच स्थित तेहुआंतेपेक के संकरे भूभाग के पास बुनियादी ढांचे को विकसित करने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है.




