Monday, December 29, 2025
HomePush NotificationMexico Train Accident: मैक्सिको में भीषण रेल हादसा, पटरी से उतरी इंटरओशनिक...

Mexico Train Accident: मैक्सिको में भीषण रेल हादसा, पटरी से उतरी इंटरओशनिक ट्रेन, 13 की मौत, 98 घायल

Mexico Train Accident: मैक्सिको में रविवार को एक भीषण रेल हादसा हुआ, जब 250 यात्रियों को लेकर जा रही इंटरओशनिक ट्रेन निजांडा के पास पटरी से उतर गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 98 घायल हुए हैं, जिनमें 5 की हालत गंभीर है। दुर्घटना के बाद रेल यातायात ठप हो गया।

Mexico Train Accident: मैक्सिको में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया. जहां 250 लोगों को लेकर जा रही ट्रेन पटरी से उतर गई. प्रशांत महासागर को मैक्सिको की खाड़ी से जोड़ने वाली रेल लाइन पर हुए हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 98 अन्य लोग घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार यह हादसा निजांडा कस्बे के पास एक हुआ है. निजांडा के पास एक मोड़ से गुजरते समय ओआक्साका और वेराक्रूज राज्यों को जोड़ने वाली ‘इंटरओशनिक ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे के बाद रेल लाइन पर यातायात ठप हो गया है.

13 लोगों की मौत, 98 घायल

शिनबॉम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैक्सिको की नौसेना ने मुझे सूचित किया है कि इंटरओशनिक ट्रेन हादसे में दुर्भाग्य से 13 लोग मारे गए हैं.’ उन्होंने बताया कि 98 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है. राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने नौसेना सचिव और गृह मंत्रालय में मानवाधिकार मामलों के उपसचिव को घटनास्थल पर जाकर प्रभावित परिवारों की व्यक्तिगत रूप से मदद करने का निर्देश दिया है.

हादसे के वक्त ट्रेन में सवार थे 250 यात्री

इस बीच, ओआक्साका राज्य के गवर्नर सालोमन जारा ने ‘एक्स’ पर बताया कि कई सरकारी एजेंसी घायलों की सहायता के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. अधिकारियों के अनुसार, जब हादसा हुआ, उस समय ट्रेन में 241 यात्री और चालक दल के 9 सदस्य समेत कुल 250 लोग सवार थे.

इंटरओशनिक ट्रेन का उद्घाटन 2023 में हुआ था

गौरतलब है कि ‘इंटरओशनिक ट्रेन’ का उद्घाटन 2023 में तत्कालीन राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रादोर ने किया था. यह रेल सेवा दक्षिणी मैक्सिको में ट्रेन यात्रा को बढ़ावा देने और प्रशांत महासागर एवं मैक्सिको की खाड़ी के बीच स्थित तेहुआंतेपेक के संकरे भूभाग के पास बुनियादी ढांचे को विकसित करने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular