Mexican Navy Plane Crash: मैक्सिको की नौसेना का एक छोटा विमान सोमवार को गैलवेस्टन के समीप क्रैश हो गया. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और टेक्सास तट पर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. विमान में एक मरीज और 7 अन्य लोग सवार थे.
मैक्सिको की नौसेना ने एक बयान में कहा कि विमान में सवार 8 लोगों में से 4 नौसेना के अधिकारी थे और 4 आम नागरिक थे, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था. बहरहाल, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि मरने वालों में कौन-कौन शामिल हैं. विमान में सवार दो लोग ‘मिचू और माउ फाउंडेशन’ के सदस्य थे, जो एक गैर-लाभकारी संस्था है और गंभीर रूप से झुलसे मेक्सिकन बच्चों को सहायता प्रदान करती है.
विमान क्रैश में 5 लोगों की मौत
अमेरिकी तटरक्षक बल ने पुष्टि की कि दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. यह दुर्घटना सोमवार दोपहर को गैलवेस्टन के पास हुई. गैलवेस्टन, ह्यूस्टन से लगभग 80.5 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में टेक्सास तट पर स्थित है.
#ÚltimaHora | 🚨⚓ Cinco personas fallecieron tras el desplome de una aeronave de la @SEMAR_mx en Galveston, Texas. 🇺🇸
— TraficoPuebla (@Trafico_Puebla) December 23, 2025
La aeronave realizaba una misión de traslado médico para la Fundación Michou y Mau y transportaba a ocho personas: cuatro elementos navales y cuatro civiles.… pic.twitter.com/igdPbLs3S0
चिकित्सकीय मिशन में सहायता कर रहा था विमान
मेक्सिको की नौसेना ने बयान में बताया कि विमान एक चिकित्सकीय मिशन में सहायता कर रहा था और जो हादसे का शिकार हो गया. गैलवेस्टन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि गोताखोर दल, अपराध दल, ड्रोन इकाई और गश्ती दल के अधिकारी मौके पर तैनात हैं.
यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि मौसम इस दुर्घटना का कारण था या नहीं. हालांकि, राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी कैमरन बैटिस्ट के अनुसार पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में कोहरे की स्थिति बनी हुई है.




