नई दिल्ली, कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित कंपनी मेटा एआई अब हिंदी समेत 7 नई भाषाओं में उपलब्ध है. कंपनी ने कहा कि यह कदम बहुभाषी खंड में मेटा के एआई असिस्टेंट की क्षमता बढ़ाता है.इसका मतलब यह है कि उपयोगकर्ता इन नई भाषाओं में व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर मेटा एआई के साथ बातचीत कर सकेंगे.
मेटा AI पर आप इन भाषाओं का कर सकेंगे इस्तेमाल
कैलिफोर्निया के मेन्लो पार्क स्थित कंपनी ने बयान में कहा, ”आप व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर मेटा एआई के साथ- हिंदी ‘हिंदी-रोमनकृत लिपि,फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली और स्पेनिश जैसी नई भाषाओं में भी बातचीत कर सकते हैं.जल्द ही और भी भाषाएं शामिल की जाएंगी.”
मेटा एआई अब 22 देशों में उपलब्ध
मेटा एआई अब 22 देशों में उपलब्ध है.अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर, मेक्सिको, पेरू और कैमरून में इसकी सेवाएं हाल ही में शुरू हुई हैं.बहुभाषी क्षमताओं के व्यापक दायरे का अर्थ यह भी है कि उपयोगकर्ता अब गणित और कोडिंग जैसे अधिक जटिल प्रश्नों के लिए हिंदी में सहायता के लिए उन्नत मेटा एआई मॉडल का उपयोग कर सकते हैं.