लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने मर्सिडीज बेंज G 580 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कार को 3 करोड़ (एक्स शोरूम) के स्टार्टिंग प्राइज में लॉन्च किया गया है. बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ही G 580 इलेक्ट्रिक के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया था. आइए आपको बताते हैं कार के डिजाइन, प्राइस और फीचर्स के बारे में.
Mercedes Benz G 580 डिजाइन
मर्सिडीज बेंज G 580 में जी क्लास के आइकॉनिक डिजाइन को बरकरार रखा गया है. कार में पारंपरिक ग्रिल को बंद पैनल से बदल दिया गया है. बंपर के डिजाइन में भी बदलाव और A पिलर्स के साथ संशोधित क्लैडिंग है. जो कार को ज्यादा एयरोडायनामिक बनाती है. कार में पीछे की तरह रूफ माउंटेड स्पॉयलर और रियर व्हील आर्च पर एयर कर्टेन दिए गए हैं. जो ड्रैग को कम करने में मदद करते हैं. कार में 20 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं. बूट स्पेस की बात करें तो इसकी क्षमता 555 लीटर है.
Mercedes Benz G 580 इंटीरियर
मर्सिडीज बेंज G 580 का कैबिन मानक जी क्लास के जैसा ही है. इसमें 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन के साथ वाइडस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. वेंटिलेटड फ्रंट सीटें, 64 रंगों की एंबिएंट लाइटिंग, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ देखने को मिलते हैं.
Life is a journey to conquer new heights. Bradley Cooper and the all-new electric G-Class is ready to expand horizons and embrace new adventures beyond the beaten path. The Rise of Electric.#TheRiseOfElectric #TheGeländewagen #G580 #GClass #MercedesBenzIndia pic.twitter.com/S7zGw9qfUC
— Mercedes-Benz India (@MercedesBenzInd) January 9, 2025
Mercedes Benz G 580 सेफ्टी फीचर्स
मर्सिडीज बेंज G 580 की सुरक्षा की बात की जाए तो इसमें एक्टिव स्टीयरिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनटरिंग सिस्टम, लेवल 2 ADAS, 9 एयरबैग दिए गए हैं.
Mercedes Benz G 580 बैटरी पावर
जी 580 में चार इलेक्ट्रिक मोटर हैं जिसमें 2 आगे और 2 पीछे दी गई हैं. जो 580 बीएचपी और 1165 एनएम का टॉर्क जनरेट करती हैं. कंपनी का दावा है कि यह कार 4.7 सैकंड में 0-100 km/ घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. यह इलेक्ट्रिक कार में 116 kWh बैटरी पैक के साथ 473 किमी की रेंज देती है. बैटर को 200 kW तक की गति से फास्ट चार्जर से 32 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है.