नई दिल्ली, जर्मनी की लग्जरी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी मर्सिडीज-बेंज की 2024 की पहली छमाही में भारत में बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 9,262 इकाई हो गई. यह वृद्धि विभिन्न श्रेणियों में मजबूत मांग और बड़ी संख्या में मॉडलों की उपलब्धता के दम पर दर्ज की गई.
6 नए उत्पाद पेश करने की है योजना
कंपनी बयान के अनुसार, यह देश में उसकी अभी तक की सबसे अधिक बिक्री वाली छमाही रही.उसने 2023 की जनवरी-जून अवधि में 8,528 इकाइयों की बिक्री की थी.मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसकी योजना 2024 की दूसरी छमाही में 6 नए उत्पाद पेश करने की है.
रिकॉर्ड बिक्री पर कंपनी ने कही ये बात
मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष अय्यर ने कहा,”हमने नए और अद्यतन उत्पाद, खुदरा क्षेत्र में बेहतर ग्राहक अनुभव के साथ ही सकारात्मक ग्राहक भावनाओं के दम पर अभी तक की सर्वश्रेष्ठ छमाही (पहली) बिक्री दर्ज की.”