Friday, January 3, 2025
Homeखेल-हेल्थIND Vs AUS 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में भारत को मिली 184...

IND Vs AUS 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में भारत को मिली 184 रन से हार, रोहित और विराट फिर रहे फ्लॉप, जोर पकड़ने लगी संन्यास की मांग

मेलबर्न, भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर आसानी से घुटने टेक दिए और चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन की शर्मनाक हार के साथ ही लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की मांग जोर पकड़ने लगी है.

रोहित और कोहली फिर रहे नाकाम

जीत के लिए 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित 9 और कोहली 5 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित को अति रक्षात्मक शैली अपनाने का खामियाजा भुगतना पड़ा तो ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर कोहली ने फिर विकेट गंवाया. भारत ने आखिरी 7 विकेट 20 . 4 ओवर में 34 रन के भीतर गंवा दिए और दूसरी पारी में टीम 155 रन पर आउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया ने की शानदार गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच पैट चुना गया. कमिंस ने 18 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिये जबकि स्कॉट बोलैंड ने 16 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए. नाथन लियोन को 2 और मिचेल स्टार्क को कोहली का कीमती विकेट मिला.

जायसवाल और पंत के बीच हुई 88 रन की साझेदारी

इससे पहले यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिये 88 रन की साझेदारी से मैच ड्रॉ की ओर मुड़ता दिख रहा था लेकिन एक बार फिर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर पंत के आउट होने के बाद भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया. ऑस्ट्रेलिया अब श्रृंखला में 2 -1 से आगे है. भारत अगर सिडनी टेस्ट नहीं जीतता है तो लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने का सपना भी टूट जाएगा.

यशस्वी के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं कर सका प्रभावित

जायसवाल ( 208 गेंद में 84 रन ) को छोड़कर भारत का कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका. जायसवाल को विवादित ढंग से तीसरे अंपायर ने विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया. टेस्ट मैच जीतने या बचाने की कला अब विरले क्रिकेटरों के पास ही रह गई है लेकिन भारत की उम्मीदों का सरमाया दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों पर था जो करीब 2 दशक से अपने खेल से एक देशवासियों को खुशियों की सौगातें देते आए हैं. लेकिन दोनों ही चूक गए और अब चयनकर्ताओं को कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं.

कोहली की कमी को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भुनाया

पंत ने दूसरे सत्र में जबरदस्त संयम का प्रदर्शन किया लेकिन ट्रेविस हेड को एक खराब शॉट खेलकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जीत की राह प्रशस्त कर दी. सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद कोहली की कमजोरी बन गई है और इसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बखूबी भुनाया.

कैसी रही भारत की पारी ?

सुबह भारत ने लंच तक 3 विकेट 33 रन पर गंवा दिए थे. रोहित ने 40 गेंद में 9 रन बनाये और टेस्ट मैचों में दसवीं बार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार हुए. वहीं कोहली ( 29 गेंद में पांच रन) एक बार फिर कवर ड्राइव खेलने की ललक पर काबू नहीं रख सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर पहली स्लिप में कैच दे बैठे. केएल राहुल को खाता भी नहीं खोल पाए.

डिफेंसिव खेलने के चक्कर में रोहित ने गंवा दिया विकेट

सुबह खेल शुरू होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 13वीं बार पारी के 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 234 रन पर आउट किया. इसके बाद लग रहा था कि रोहित शीर्षक्रम पर अपना स्वाभाविक आक्रामक खेल दिखाएंगे लेकिन खराब फॉर्म के बीच उन्होंने रक्षात्मक खेल दिखाने की कोशिश की जो नाकाम रही. पारी की शुरूआत करने का उनका फैसला भी गलत साबित हुआ और इससे राहुल का आत्मविश्वास भी डोल गया.

बोलैंड और लियोन की साझेदारी पड़ी भारी

भारत को ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी बोलैंड और लियोन के बीच हुई साझेदारी भी भारी पड़ी जिससे लक्ष्य और बड़ा हो गया. 9 विकेट लेने वाले बुमराह और इस श्रृंखला की खोज रहे नीतिश रेड्डी के शतक के अलावा इस मैच में भारत के लिये सकारात्मक कुछ नहीं रहा. भारतीय टीम बदलाव के कठिन दौर से गुजर रही है और अब मुख्य कोच गौतम गंभीर को चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर के साथ मिलकर कुछ कठिन फैसले लेने होंगे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments