श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) कीप्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसद में अपने बहुमत के दम पर पूरे देश को अपनी जागीर समझ रही है।
मुफ्ती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘भारत की विविधता में एकता के मूलभूत सिद्धांत के प्रति भाजपा की नापसंदगी एक नये निचले स्तर पर पहुंच गई है। हिंदुस्तान और इंडिया से लेकर भारत के कई नामों का महत्व घटाकर अब केवल भारत करना उसकी संकीर्णता और असहिष्णुता को दर्शाता है।’’
मुफ्ती की यह टिप्पणी कांग्रेस के इस आरोप के बाद आयी है कि जी-20 रात्रिभोज के निमंत्रण में राष्ट्रपति को ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ कहकर संबोधित किया गया है और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) से डर एवं नफरत के चलते नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश का नाम बदलने में जुट गई है।
आपको बता दें इस मुद्दे पर सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भाजपा की आलोचना करते हुए यह भी कहा, ‘‘भारत की आजादी के बाद के इतिहास में पहली बार, प्रचंड बहुमत वाली कोई पार्टी पूरे देश को अपनी जागीर समझ रही है।’’
महबूबा मुफ्ती ने ‘एक्स’ पर भारत की राष्ट्रपति का एक कथित निमंत्रण कार्ड भी पोस्ट किया, जिस पर लिखा है, ‘द प्रेसीडेंट आफ भारत।’’ उनके द्वारा पोस्ट किए गए निमंत्रण कार्ड की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकी है।