मेघालय में पुलिस विभाग में भर्ती निकली है.मेघालय भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर, ड्राइवर, कॉन्स्टेबल, फायरमैन, सिग्नल ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है.इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.आवेदन की लास्ट डेट 31 मई 2024 तय की गई है.
मेघालय पुलिस भर्ती में पदों का विवरण
इस भर्ती के माध्यम से 2968 पदों को भरा जाएगा.जिनमें यूबी-सब इंस्पेक्टर के 76 पद हैं,निहत्थे शाखा कांस्टेबल के 720 पद,सशस्त्र शाखा कॉन्स्टेबल/बटालियन कॉन्स्टेबल/MPRO जीडी/कॉन्स्टेबल अप्रेंटिस और MPRO ऑपरेटर के 1494 पदों पर भर्ती की जाएगी. फायरमैन के 195 पद,ड्राइवर फायरमैन के 53 पद,ड्राइवर कांस्टेबल के 143 पद,फायरमैन मैकेनिक/मैकेनिक के 26 पद,सिग्नल/बीएन ऑपरेटर 56 पद,MPRO ऑपरेटर के 205 पद पर भरे जाएंगे.
मेघालय पुलिस की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
मेघालय पुलिस की इस भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 9वीं क्लास पास करने वाले से लेकर 12वीं क्लास पास करने वाले या ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
मेघालय पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
मेघालय पुलिस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 150 रुपए का आवेदन शुल्क भरना होगा.इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल साइट विजिट कर या भर्ती नोटिफिकेशन देखकर हासिल कर सकते हैं.
मेघालय पुलिस की इस भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले मेघालय पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाएं.
इसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाकर क्लिक कर दें.
इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म भरें.
स्कैन किए गए दस्तावेज को अपलोड कर दें.
आवेदन शुल्क का भुगतान कर, आवेदन पत्र सबमिट कर दें.