UP Politics: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने अपने ‘उत्तराधिकारी’, पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक और भतीजे आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है. इससे पहले बसपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को निष्कासित कर दिया था.
बसपा की बैठक के बाद मायावती ने किया ऐलान
मायावती ने यहां राजधानी लखनऊ में हुई बसपा की राष्ट्रीय स्तर की बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा, ”पार्टी व मूवमेंट के हित में आकाश आनंद को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से अलग कर दिया गया है, जिसके लिए पार्टी नहीं बल्कि पूर्ण रूप से उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ ही जिम्मेदार हैं.” बसपा ने सिद्धार्थ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आकाश आनंद के राजनीतिक करियर को भी ‘खराब’ कर दिया है.
मायावती ने आकाश को घोषित किया था उत्तराधिकारी
मायावती ने पहले आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. लेकिन पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान एक विवादित बयान देने पर उन्होंने आकाश को हटा दिया था. बाद में मायावती ने उन्हें फिर से अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था.
छोटे भाई आनंद कुमार को बनाया पार्टी समन्वयक
बयान के मुताबिक मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा सबसे छोटे भाई आनंद कुमार को पार्टी समन्वयक की जिम्मेदारी दी है. इसके अलावा रामजी गौतम को भी पार्टी का राष्ट्रीय समन्वयक बनाने का ऐलान किया है.